फरीदाबाद। फरीदाबाद के एक ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश करने वाले आरोपी, दुकानदार के ही पड़ोसी निकले। क्राइम एसीपी अमन यादव ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा किया कि ये दोनों आरोपी, पीड़ित दुकानदार के पड़ोसी थे और लूट की नीयत से हथियारों के दम पर शोरूम में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार कहां से आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिलचस्प बात यह है कि एक आरोपी एलएलबी का छात्र है और दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। दोनों ने मिलकर ज्वेलरी शोरूम को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वे अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाए। पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
बीजेपी की जीत पर खुश हुईं कंगना रनौत, 'दिल्ली' को दी 'बधाई'
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope