फरीदाबाद। फरीदाबाद की राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इंग्लिश टीचर डॉक्टर अविनाशा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। डॉक्टर शर्मा को 5 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें बोर्ड के लिए प्रश्नपत्र, लेशन प्लान, और पाठ्यक्रम निर्धारण में सहयोग करने के लिए दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुरस्कार समारोह 5 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। डॉक्टर शर्मा ने राजकीय विद्यालयों में भाषा शिक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं, जैसे कि 2018 में प्रदेश की पहली लैंग्वेज प्रयोगशाला की स्थापना।
उनकी पुस्तक "लर्न हाउ टू राइट 90 डेज" को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इसके अलावा, उनके चैप्टर और मॉड्यूल एससीईआरटी और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल किए गए हैं। डॉक्टर शर्मा 10 वर्षों से हरियाणा शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन में कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पीएचडी की है।
विद्यालय के प्रिंसिपल परेश गुप्ता ने डॉक्टर शर्मा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल स्कूल का नाम ऊंचा किया है बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
सितंबर में 11 प्रतिशत महंगी हुई शाकाहारी थाली, मांसाहारी थाली के घटे दाम
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope