फरीदाबाद। मोहना गांव के रहने वाले कारगिल में शहीद हुए वीरेंद्र सिंह के परिवार को सरकार की तरफ से दिए गए प्लाट पर सरपंच और कुछ लोग मकान नहीं बनाने दे रहे। इतना ही नहीं शाहिद के परिवार की तरफ से बनाए गए मकान को भी देर रात कुछ लोगों ने तोड़ दिया। पुलिस ने शाहिद के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार शहीदों के सम्मान में उनके परिवार के लिए समान राशि के साथ-साथ उन्हें प्लाट आवंटन का कार्य करती है। फरीदाबाद के मोहन के रहने वाले कारगिल शाहिद वीरेंद्र सिंह के परिवार को भी सरकार की तरफ से मोहना गांव में ही 200 गज का प्लॉट दिया गया था, जिसमें शाहिद के 95 वर्षीय माता और उनके परिवार रहना था लेकिन 22 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक शाहिद की माता बेटे को मिले सम्मान के रूप में प्लॉट पर अपना मकान नहीं बना पाए। गांव के सरपंच के पति और कुछ सामाजिक लोगों के तरफ से उनके इस प्लॉट को हथियाना के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिसमें शाहिद के भाइयों ने स्थानीय विधायक नैनपाल रावत पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी शहीद परिवार के साथ राजनीति कर रहे हैं। जो सीधे तौर से शाहिद का अपमान है।
सरकार की तरफ से उन्हें तमाम दस्तावेज उसे 200 गज के प्लॉट के दिए गए हैं। जिसमें वह अपना रहने का आशियाना बनाना चाहते हैं। सारी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही वह अपना मकान बना रहे हैं । कुछ लोग शाहिद के प्लाट को भी हथियाना की कोशिश कर रहे हैं। अब पूरा मामला शाहिद के परिवार ने स्थानीय पुलिस को बताया इसके बाद स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले पर शक्ति से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope