फरीदाबाद। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन की दिशा में नगर निगम के कर्मचारियों ने सक्रिय कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, नगर निगम की टीम ने सरकारी स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टरों को हटाने और दीवारों पर से पेंट किए गए स्लोगनों को ढकने का कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्रवाई के तहत नगर निगम के कर्मचारी विभिन्न इलाकों में पहुंचकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के प्रचार सामग्रियों को हटा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह कदम उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए उठाया गया है। आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार, चुनाव के दौरान सरकारी स्थानों पर किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रचार-प्रसार पर पाबंदी होती है, जिससे चुनावी माहौल निष्पक्ष और पारदर्शी बना रहे।
इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों के बीच चुनावी अनुशासन और स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है, और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि चुनावी प्रक्रिया में कोई भी उल्लंघन न हो।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope