फरीदाबाद। फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास हरियाणा रोडवेज की एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि बस के चालक और परिचालक ने समय रहते सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद, आसपास के लोगों और पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बस चालक नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से बस लेकर गुरुग्राम डिपो की तरफ जा रहे थे। कुछ ही दूरी तय करने के बाद उन्हें बस के पीछे से आग की लपटें और धुआं दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने बस को तुरंत रोक दिया। उन्होंने पास के मंदिर से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान किसी ने फायरब्रिगेड को सूचना दी, और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
चालक नवीन ने बताया कि बस में इस समय कोई सवारी नहीं थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि सवारी होती, तो आग की लपटों के कारण हादसा बड़ा हो सकता था। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope