फरीदाबाद। तिलपत इलाके में एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में डूबकर 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे के पिता राघव ने नगर निगम फरीदाबाद (MCF) और ठेकेदार को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
यह घटना फरीदाबाद के तिलपत इलाके की सूरदास कॉलोनी की है, जहां शनिवार की शाम आर्यन अपने दोस्त के साथ घर के बाहर बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते आर्यन गड्ढे में भरे पानी में पत्थर फेंक रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे गड्ढे में जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उसके दोस्त ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो पाया। लगभग आधे घंटे के बाद पड़ोस के एक गोताखोर युवक ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आर्यन की मौत हो चुकी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आर्यन के पिता राघव ने नगर निगम और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्लांट का निर्माण कई सालों से अधूरा पड़ा है और सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए। इस लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई। राघव ने एमसीएफ और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि ठेकेदार और नगर निगम की लापरवाही के चलते हुई एक सुनियोजित हत्या है, क्योंकि गड्ढे के चारों ओर न तो दीवार बनाई गई थी और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम थे। पहले भी इस गड्ढे में जानवर गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया।
समाजसेवी बाबा राम केवल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह गड्ढा पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। 40 फीट गहरे इस गड्ढे में पहले भी हादसे हो चुके हैं। उन्होंने नगर निगम और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर ने फोन पर बातचीत में माना कि यह घटना ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है, और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
इजरायल को मिलेंगे 25 एफ-15 फाइटर जेट, अमेरिका के साथ 5.2 अरब डॉलर की डील फाइनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope