फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और वन विभाग के संयुक्त अभियान के तहत सेक्टर 62 में कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूरे हरियाणा में 51 लाख पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के तहत फरीदाबाद में ढाई लाख पौधे लगाने का प्रयास जारी है। इस क्रम में सेक्टर 62 में पौधे लगाए जा रहे हैं। मूलचंद शर्मा ने इस अभियान को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेशवासियों को भी प्रेरित किया कि वे अपनी मां या धरती मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने इस पहल को न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि मानवीय जिम्मेदारी बताया।
मंत्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में पार्कों, गलियों, और सड़कों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं और इन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हमें शुद्ध हवा, ऑक्सीजन, और जीव-जंतुओं के लिए भोजन प्रदान करते हैं, इसलिए वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
कैबिनेट मंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कहा कि उनके दूरगामी दृष्टिकोण के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने वाजपेयी जी के कार्यकाल में लिए गए बड़े निर्णयों की सराहना करते हुए उन्हें याद किया और कहा कि उनके योगदान को देश का हर नागरिक हमेशा सम्मान के साथ याद करता रहेगा।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
उपचुनाव के तारीखों की घोषणा : राजस्थान की 7 और यूपी की दस सीटों पर मतदान 13 नवंबर को
Daily Horoscope