फरीदाबाद। केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को अपने पैतृक गांव सदपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम किया। उन्होंने माता-पिता की स्मृति में बड़ और पीपल के पेड़ लगाए। नहर रजवाहे के साथ कुल 350 पौधे लगाए जाएंगे, और यह अभियान सितंबर तक चलेगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर हवन के बाद पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि ये पौधे भविष्य में बेजुबान पक्षियों का सहारा बनेंगे और मानव जीवन को शुद्ध वातावरण प्रदान करेंगे।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर रविंद्र सिंह, और हेमराज भी मौजूद थे। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसे स्थानीय समुदाय द्वारा सराहा जा रहा है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope