फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच फरीदाबाद में आई जोरदार बारिश ने बीजेपी की विकास की गंगा की पोल खोल दी है। सड़कों पर जमा पानी और जल भराव ने पूरे शहर को झील में तब्दील कर दिया है, जिससे लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है। सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया है, और कई इलाकों में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फरीदाबादवासियों का कहना है कि 10 साल BJP की सरकार के बावजूद भी जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस स्थिति ने लोगों को त्राहिमाम की स्थिति में ला खड़ा किया है। स्थानीय विधायक और उम्मीदवार विपुल गोयल पर भी आरोप लग रहे हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास के दावे अब पानी में बह गए हैं।
बरसात के बाद सड़कों पर पानी जमा होने और सीवरों के जाम होने की वजह से बीजेपी सरकार की कमियों को उजागर कर रही है। बडखल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बारिश बीजेपी के विकास के दावों की पोल खोल रही है।
बीजेपी के उम्मीदवार विपुल गोयल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि बीजेपी ने कितना विकास किया है। 2014 में विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा से विधायक बनकर क्षेत्र का नेतृत्व किया था, और 5 साल मंत्री रहे। इसके बाद 2019 में नरेंद्र गुप्ता विधायक बने। लेकिन 10 सालों के बाद भी हालात वही के वही हैं। अब यह जनता पर निर्भर करता है कि वो विकास की इस गंगा में तीसरी बार किसे डुबकी लगाने का मौका देती है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope