फरीदाबाद। एसीबी की फरीदाबाद टीम ने बल्लबगढ़ बस अड्डा के EASI जयवीर सिंह को 7000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने रिश्वत की यह राशि शिकायतकर्ता सुधा मिश्रा निवासी संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से ली थी।
शिकायतकर्ता सुधा मिश्रा द्वारा एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद लीज पर लिया हुआ है। इस गेस्ट हाऊस को चलवाने की एवज में आरोपी ईएएसआई जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद पहले उससे 5,000/-रूपए बतौर रिश्वत प्रतिमाह लेता था। अब आरोपी द्वारा 5,000/-रूपए प्रतिमाह रिश्वत राशि की बजाय 7,000/- हजार रूपए बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायत पर एसीबी की फरीदाबाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता सुधा मिश्रा निवासी संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद द्वारा मांगी गई 7,000/-रूपए बतौर रिश्वत राशि लेते हुए ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस, बल्लबगढ से रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। - खासखबर नेटवर्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope