बल्लभगढ़। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद कांग्रेस की 2 बार विधायक और संसदीय सचिव रहीं शारदा राठौर का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे कांग्रेस से टिकट कटने पर बोल रही हैं कि चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। उन्होंने तो ईमानदारी से राजनीति की है।
बता दें कि जिस दिन उनकी टिकट कटी, उस दिन सुबह उनका फूट-फूट कर रोने का एक वीडियो सामने आया था। लेकिन, शारदा राठौर ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन बल्लभगढ़ विधानसभा से दाखिल कर दिया और वह अब निर्दलीय ही चुनाव मैदान में है। लेकिन, उसी दिन से शारदा राठौर ने केवल अपने मिलने वालों बल्कि पत्रकारों से भी दूरी बना रखी है कि कहीं कोई पत्रकार कोई टेढ़ा सवाल ना पूछ ले और तभी से लगभग उनकी तबीयत खराब सी रहने लगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल पूर्व की कांग्रेस सरकार में विधायक बनने के बाद संसदीय सचिव रही शारदा राठौर का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह भरे मंच से न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि ना जाने उनकी टिकट किस कारण कटी। लेकिन चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। उन्होंने तो ईमानदारी की राजनीति की है।
बता दे कि इस बार कांग्रेस ने शारदा राठौर की टिकट काटकर कांग्रेस की एक कार्यकर्ता पराग शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा है और बल्लभगढ़ विधानसभा से पराग शर्मा तीसरी बार के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे मूलचंद शर्मा के सामने चुनावी मैदान में है।
शारदा राठौर का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से पराग शर्मा के लिए ही बोला गया है। लेकिन, इस मामले में जब शारदा राठौर से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से कुछ भी मना कर दिया।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की निंदा की
इजरायल-फिलिस्तीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया प्रस्ताव, 'दो राज्य समाधान' को बताया स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता
Daily Horoscope