फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नरसिंह सैनी ने हाल ही में एक वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। यह वीडियो फरीदाबाद जिले की एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा का है। नीरज शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान मंच से एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जीत दिलाने पर हर गांव को नौकरी देने का वादा किया है। शर्मा ने यह भी कहा कि जिन गांवों में ज्यादा वोट पड़ेंगे, वहां अधिक नौकरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री सैनी ने इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए टिप्पणी की कि यह कांग्रेस का असली चाल और चरित्र दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर आरोप लगाया कि इसका पहला वादा नौकरी देने का है, लेकिन वास्तविकता में ये वादे केवल पर्ची और खर्ची पर आधारित हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद, इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस वीडियो ने चुनावी माहौल में नई गरमी पैदा कर दी है, और यह देखने वाली बात होगी कि इसका राजनीतिक परिदृश्य पर क्या असर पड़ता है।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope