फरीदाबाद। बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर 3 की मार्केट में मंगलवार की शाम 4 बजे एक चिंताजनक घटना घटी। जय दुर्गे ज्वेलर की दुकान पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। यह घटना पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के समय ज्वैलरी शॉप के मालिक विनोद सोनी दुकान में मौजूद थे। नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसते ही उन्हें रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद, वे बेतहाशा लूटपाट में लग गए। लेकिन जैसे ही लुटेरे भागने लगे, विनोद सोनी ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने उनकी मदद की और दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। वे स्कूटी पर थे, और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दूसरी ओर, जब इस मामले में सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन उठाकर बिना कुछ बताए कॉल काट दी। इस घटना से पुलिस की तत्परता और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासी अब न्याय और सुरक्षा की उम्मीद लगाए हुए हैं।
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope