फरीदाबाद। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर शहर के एक अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा था।
पुलिस के मुताबिक अस्पताल में आरोपी की प्रेमिका की मां का इलाज हुआ था। प्रेमिका ने कहा कि अस्पताल ने सही इलाज नहीं किया गया। इस पर प्रेमिका को खुश करने के लिए अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी को पुलिस ने अब 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि 3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके आरोपी ने धमकी दी थी। इसके लिए उसने पहले अस्पताल के call सेंटर पर फोन करके एक डॉक्टर का फोन नम्बर मांगा। कॉल अटेंडर द्वारा नम्बर नहीं देने पर खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का मेंबर बताया और अस्पताल को बम से उड़ाने व हाथ पैर काटने की धमकी दी। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम द्वारा 6 नवम्बर को आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी अंकित (27) को 06 नवम्बर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गाँव बीरो जिला कैमूर भबुआ बिहार का रहने वाला है और पटना बिहार में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल व एक अन्य अस्पताल में भी ईलाज चला था, जो ईलाज से ठीक नही हुई, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। उसकी प्रेमिका ने उससे सर्वोदय अस्पताल द्वारा ठीक से ईलाज ना करने के बारे में कहा था।
जिस पर उसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी। आरोपी का किसी भी गैंग/गिरोह से कोई संबंध नही है, प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए उसने अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी। जिसको अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope