• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 11 जून से

Yonex Sunrise II Ashwani Gupta Memorial Sub-Junior Badminton Ranking Tournament from June 11 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन और पंचकूला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से होने वाले ‘योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट -2023 का शुभारंभ 11 जून को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित करेंगे। समापन 18 जून को होगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी विस्तार से जानकारी दी। गुप्ता ने बताया इसके लिए देशभर से लगभग 2800 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। मुकाबले अंडर-15 और अंडर-17 दो श्रेणियों में होंगे। 10 मैच अंडर-15 गर्ल्स सिंगल, अंडर-15 बॉयज सिंगल, अंडर-15 गर्ल्स डबल्स, अंडर-15 बॉयज डबल और अंडर-15 बॉयज और गर्ल्स के होंगे।
इसी तरह अंडर-17 आयु वर्ग में 5 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को 2 भागों में बांटा गया है, जिनमें पहले क्वालीफाइंग राउंड मैच और बाद में मुख्य ड्रॉ मैच होगा। क्वालीफाइंग मैच 11 से 14 जून तक खेले जाएंगे और 15 से 18 जून तक मुख्य ड्रा मैच आयोजित किए जाएंगे।
क्वालीफाइंग मुकाबले ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल, बैडमिंटन हॉल और जीरकपुर के सनौली स्थित ए.एम. बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे। बड़ी संख्या में मैचों के संचालन के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा 60 तकनीकी अधिकारियों को नियुक्त किया है। महाराष्ट्र के विनय जोशी टूर्नामेंट रेफरी होंगे। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए 1 मैच नियंत्रक और 2 डिप्टी रेफरी भी नामित किए गए हैं।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि लड़कियों के सभी मैच पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंडर-17 लड़कों के सिंगल और डबल्स मैच जीरकपुर के नगला रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब सनौली के पास ए.एम. बैडमिंटन एकेडमी में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि पंचकूला की ‘स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी’ करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह सोसाइटी हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के दिवंगत पुत्र अश्वनी गुप्ता के खेल विजन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रही है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं इस संस्था के माध्यम से युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह आसान की जा रही है।
खेल युवाओं को नशाखोरी की दलदल से बचाने का सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। पंचकूला की ‘स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी’ ने इसी मंत्र को अपनाया है। इस अवसर पर पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष डी.पी. सोनी, महासचिव एवं इस टूर्नामेंट के संयुक्त संगठन सचिव जतिंदर महाजन, महासचिव एन. डी. शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंहल, वित्त सचिव वरिंदर मेहता और कर्नल राज परमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yonex Sunrise II Ashwani Gupta Memorial Sub-Junior Badminton Ranking Tournament from June 11
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, yonex sunrise, badminton tournament-2023, haryana, badminton association, panchkula sports promotion society, punjab governor, banwari lal purohit, haryana governor, bandaru dattatreya, chief guest, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved