चंडीगढ़। अब एक और बेटी ने खेलों में हरियाणा का नाम बुलंद किया है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता बनी है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार सीनियर वर्ग में वुमैन सिंगल में राज्य की बेटी नेशनल चैम्पियनशिप विजेता बनी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में हुई सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को 5 लाख रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वर्ल्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली। अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली और अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने नाम किया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope