• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला परिषदें हर जिले के सौन्दर्यकरण के लिए बेहतर योजनाएं बनाएंः मनोहर लाल

Zilla Parishads should make better plans for the beautification of every district: Manohar Lal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला परिषदें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करवाएं। विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर जिले के सौन्दर्यकरण के लिए बेहतर योजनाएं बनाएं। ताकि नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री यहां डीपीएम, चेयरमैन जिला परिषद और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ जिला परिषदों का सशक्तिकरण, फंड बढ़ोतरी एवं उनके कार्य को लेकर राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहाकि सरकार पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाना चाहती है। इसके लिए पंचायतीराज संस्थाओं को अधिक अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहाकि सबसे पहले सभी जिला परिषदें अपने कार्यालय भवन का निर्माण करवाएं। जिला परिषदों में अलग से इंजीनियरिंग विंग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तर्ज पर जिला परिषदों को सशक्त किया जाएगा, जिनका अपना करोड़ों रुपए का बजट होगा और वे स्वतंत्र निर्णय लें सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहाकि दो जिला परिषदों के भवन निर्माणाधीन हैं। 2 अन्य जिलों में भवनों के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 जिला भवनों के लिए जमीन का चयन करने का कार्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिला परिषदों को 110 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया है, वह जल्द खर्च करें ताकि अगले वित वर्ष में और अधिक बजट अलाट किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषदें बस क्यू शैल्टर, ई-लाईब्रेरी बनाने जैसे कार्य करें। इसके अलावा शिवधाम योजना के तहत रास्ते, चारदीवारी, शैड एवं उसमें पेयजल का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि खेत खलिहान योजना के तहत आने वाले कार्य भी जिला परिषदें ही करेंगी। हर ब्लाॅक में अधिक आबादी वाले 5 गांवों में स्ट्रीट लाईटें लगाने, ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी, स्कूल मरम्मत और 5 करम के रास्तों को पक्का बनाने का कार्य भी करें।
गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देंः
मुख्यमंत्री ने कहाकि जिला परिषदें आंगनबाड़ी भवन बनाने और उनके रखररखाव के कार्य के साथ मिड डे मिल योजना की मॉनिटरिंग कर फीडबैक देने का कार्य करें। स्वच्छता अभियान के लिए घर-घर कूड़ा एकत्र करने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाए। इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग लेकर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत बायो डिग्रेडेबल और नाॅन बायोडिग्रेडेबल कूड़े का अलग-अलग निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसीएस अनिल मलिक, प्रधान सचिव विजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा, पशुपालन विभाग की सचिव अमनीत पी कुमार, महानिदेशक विकास एवं पंचायत संजय जून सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Zilla Parishads should make better plans for the beautification of every district: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: zilla parishads, beautification, cm manohar lal, chandigarh, haryana, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved