• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नौकरी के लिए जमीन बेचकर डंकी रुट से विदेश जाने को मजबूर हैं हरियाणा के युवा : दीपेंद्र

Youth of Haryana are forced to go abroad through dirty route by selling land for job: Deependra - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के युवा नौकरी के लिये जमीन-जायदाद बेचकर डंकी रुट से विदेश जाने और वहां नौकरी तलाशने को मजबूर हैं। प्रदेश के युवा विदेशों में बढ़िया काम और उम्दा वेतन का झांसा देने वाले कबूतरबाजों के जाल में फंस रहे हैं। वो लाखों रुपए कबूतरबाजों को देकर अवैध ढंग से बार्डर पार करते हैं, जिसमें कई बार युवाओं की जान भी चली जाती है और पकड़े जाने पर वर्षों तक जेल की सजा काटनी पड़ती है। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि उन परिवारों का क्या होगा जिनकी जमीन-जायदाद भी चली गयी और बेटा भी चला गया। उन्होंने मांग करी कि सरकार युवाओं को गैर-कानूनी तरीके से बाहर भेज रहे कबूतरबाजों पर कठोर कार्रवाई करे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी और इसके कारण हो रहे पलायन के लिये पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। सरकार युवाओं को रोजगार दे नहीं रही। आज प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है। इस सरकार ने अग्निपथ जैसी योजना लाकर युवाओं के फौज में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया।
दो दर्जन से ज्यादा भर्ती घोटाले, कैश फॉर जॉब, पेपर लीक के बाद इक्का दुक्का नौकरी निकली भी तो उसमें भी ज्यादातर हरियाणा के बाहर के युवाओं की भर्ती हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों को कितना दुःख होता होगा जब नौकरी की लिस्ट लगती है और उसमें ज्यादातर हरियाणा के बाहर के युवाओं का चयन होता है।
एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में आयी खबर का हवाला देते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कबूतरबाजों के कारण ही कुरुक्षेत्र के युवा राहुल, कैथल के युवा साहिल की दर्द भारी दास्तान सामने आई। इस चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि युवा मलकीत को विदेश में बॉर्डर पार करते समय गोली मार दी गई। ये युवा टर्की, कोस्टारिका पनामा के जंगल, मेक्सिको बॉर्डर के रास्ते अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं।
उन्होंने हरियाणा के युवाओं से अपील करी कि डंकी रूट के रास्ते गैरकानूनी तरीके से विदेश न जाएँ। ये रास्ता सिर्फ और सिर्फ बर्बादी का रास्ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा को पुनः रोजगार का हब बनाएंगे, ताकि युवाओं को यहीं काम मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth of Haryana are forced to go abroad through dirty route by selling land for job: Deependra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, mp deepender hooda, youth, haryana, forced, sell land, property, go abroad, dirty route, jobs, trap, pigeon catcher, promise, good work, good salary, foreign countries, cross border, illegally, pay lakhs, pigeon hunters, lose lives, caught, spend years in jail, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved