• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुनिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क होगा विकसित, कहां पर , यहां पढ़ें

World Largest Footwear Park Will Be Developed - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़ । हरियाणा के खरखौदा में दुनिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क विकसित किया जाएगा। इस फुटवियर पार्क में फुटवियर से संबंधित कौशल विकास केंद्र के लिए 5 एकड़ भूमि भी उपलब्ध रहेगी ताकि स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के अवसर मिल सकें। यह फुटवियर पार्क 910 एकड़ में विकसित होगा और इसमें 620 प्रोडेक्शन प्लाट आबंटित किए जाएंगे।
यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को बहादुरगढ़ में की। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल व स्थानीय विधायक नरेश कौशिक भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क में फुटवियर डवलेपमेंट इंस्टिट्यूट के तहत करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित कौशल विकास एवं गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के उद्योग एवं उद्यमियों के लिए बड़े तोहफों की घोषणा करते हुए करीब 32 एकड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने, एक एकड़ में इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल सेंटर बनाने, 60 एकड़ भूमि पर नए कॉर्मशियल व इंडस्ट्रियल प्लाट काटने के साथ अनेक घेषणाएं की। उन्होंने प्रदेश के हर शहर में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पीपीपी मोड पर सुपर सकर मशीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आयोजित उदघाअन कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास एवं गुणवत्तता नियंत्रण केंद्र में प्रति वर्ष 7 से 8 हजार प्रशिक्षार्थी फुटवियर तकनीक का प्रशिक्षण ले सकेंगे और उन्हें फुटवियर उद्योग में ही रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंंने राज्य सरकार की नई पोलिसी के अंतर्गत सरकार की ओर से करीब ढ़ाई करोड़ रूपए के सहयोग स्वरूप अधिक लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग रोजगार उपलब्ध कराने में बड़ा महत्व है। इसी उद्देश्य के साथ सरकार का भी दायित्व है कि ऐसे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। इसी सोच के तहत सूक्ष्म, लघु औद्योगिक इकाईयां जिनका लोड 20 किलोवाट से कम होगा उनका बिजली खर्च 4 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट होगा और इस तरह 1.75 रुपये से दो रुपये तक प्रति यूनिट का लाभ लघु उद्योगों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को उद्योग नीति अनुसार चार ब्लाक ए,बी, सी व डी में बांटा गया है। ब्लॉक सी व डी के चिह्निïत स्थानों पर उद्योग में प्रति व्यक्ति रोजगार देने पर 3 साल तक 3000 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। उन्होंंने कहा कि चार वर्ष पहले प्रदेश की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ सरकार बनाई थी, सरकार उन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतर रही है। इसी बदलाव का परिणाम है कि हरियाणा प्रदेश निर्यात के मामले में देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में बड़े राज्यों में प्रदेश आज पहले पायेदान पर है। वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय 1.70 लाख रुपये थी वह वर्तमान में 2.41 लाख रुपये पर पहुंच गई है।
कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि समग्र विकास के साथ मौजूदा सरकार काम कर रही है। हर वर्ग के लिए कल्याण करते हुए हरियाणा के इतिहास में बड़ा विकासात्मक परिवर्तन लाने का काम मौजूदा सरकार द्वारा किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नई उद्योग नीति बनी है जो पूरी तरह से उद्यमियों के हित व सलाह से तैयार हुई है। इसी नीति का ही नतीजा है कि वर्ष 2016 में हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इंडस्ट्रियल समिट में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया था जोकि लक्ष्य से अधिक 3 लाख 89 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं।
इस मौके पर विधायक नरेश कौशिक ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार गुप्ता, महासचिव सुभाष जग्गा व उद्यमी पन्ना लाल वैद सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत सौलधा, उपायुक्त सोनल गोयल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डा.नरहरि सिंह बांगड़, एसपी पंकज नैन, एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी राहुल नरवाल, सीटीएम अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

बहादुरगढ़ को मुख्यमंत्री ने दी नई उड़ान
शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ के लिए अनेक घोषणां की। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी में दो एकड़ भूमि पर 33 के.वी. स्टेशन के साथ दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जिसपर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में बिजली के पुरानों खंबों को बदलने के आदेश भी दिए। साथ ही एचएसआईआईडीसी सैक्टर 17 में करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ एकड़ जमीन पर नया फायर स्टेशन निर्मित करने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर एक नई फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने सहित नए फायर स्टेशन में चार नई गाडियां भी उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं फायर फोर्म टेंडर की गाड़ी भी स्टेशन के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ वाटर सर्विसिज की नहर को पक्का करने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Largest Footwear Park Will Be Developed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: footwear park, haryana chief minister manohar lal, haryana cm, haryana hindi news, hr cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved