• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रमिकों ने खून-पसीने से हरियाणा को बनाया मनरेगा में अव्वल राज्य: कै. अभिमन्यु

Workers have made Haryana No.1 state in MNREGA said Captain Abhimanyu - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों ने अपने खून-पसीने से हरियाणा को अव्वल राज्य बनाया है। मनरेगा के कामों में जहां हिसार प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे आगे है, वहीं हरियाणा के श्रमिकों को देश के अन्य सभी राज्यों के मुकाबले ज्यादा मेहनताना मिलता है।

वित्त मंत्री आज जिला हिसार के नारनौंद की अनाज मंडी में मनरेगा श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में उमड़े कामगारों के अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री ने मनरेगा श्रमिकों को घड़ी, टिफिन, पानी की बोतलें भेंट की और उनके साथ बैठकर भोजन किया। समारोह में 8 हजार श्रमिकों के पहुंचने की उम्मीद थी, जबकि यह संख्या 15 हजार तक पहुंच गई जिसके लिए बाद में शैड के अलावा बाहर टैंट लगाकर अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। मुख्य शैड के साथ लगते दूसरे शैड में भी भारी संख्या में लोगों ने खड़े होकर कार्यक्रम को सुना।

वित्त मंत्री ने श्रमिकों को हिंदुस्तान का निर्माता और सृष्टि का रचयिता बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और मजदूरी के कारण ही आज देश और प्रदेश तरक्की व खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिहाड़ी से ज्यादा मेहनताना दिया जा रहा है। आज हरियाणा के मनरेगा श्रमिक को प्रतिदिन 281 रुपये मजदूरी दी जा रही है। मनरेगा का काम करवाने में हिसार जिला अन्य सभी जिलों से आगे है जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की खुलकर सराहना की।

वित्त मंत्री ने भारी संख्या में समारोह में पहुंची महिलाओं को हरियाली तीज, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्हें कौथली के रूप में जिला के प्रति श्रमिक को मिल्टन कंपनी का एक बढिय़ा टिफिन, एक थर्मस बोतल और दीवार घड़ी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि त्यौहार की यह सौगात मनरेगा एबीपीओ व मेट के माध्यम से सूची के आधार पर हर श्रमिक को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में खेतों में बनी जिन ढाणियों में अभी तक पक्की सडक़ें नहीं हैं वहां मनरेगा के माध्यम से सडक़ें बनवाई जाएंगी। इसके लिए अलग से बजट का भी प्रावधान किया जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों के काम के वातावरण को सुधारा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आह्वान किया कि श्रमिकों के लिए कस्सी-तसले के स्थान पर ऐसे आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं, जिनसे कम मेहनत में अधिक काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि मजदूरों को आधुनिक उपकरण देने के लिए जरूरत पडऩे पर वे मंत्री के कोटे से ग्रांट देंगे।

उन्होंने श्रमिकों से तीन चीजें अपनाने का आह्वान किया। श्रमिक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं और उन्हें संस्कार दें ताकि वे भारत माता के सच्चे सपूत बन सकें। बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाने के लिए हर मामले में पिछड़े नारनौंद हलके में चार कॉलेज और चार आईटीआई बनवाई गई हैं। उन्होंने कहा लोग स्वच्छता को अपनाएं। जब आपका घर, गांव और जिला स्वच्छ होगा तो हर जगह आपको सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसे घर में अपनी बेटी की शादी करेंगे जहां साफ-सफाई न रखी जाती हो, इसी प्रकार आपके घर में भी बेटे की बहु तभी आएगी जब आप अपना घर साफ रखोगे। उन्होंने कहा कि जब मैं फौज का कप्तान था तो दो महीने की छुट्टी भी आता था तो घर की सफाई करने, पशुओं का गोबर उठाने और गली साफ करने में भी गर्व का अनुभव होता था। उन्होंने लोगों से पर्यावरण शुद्धता पर ध्यान देने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब चारों तरफ हरियाली होगी तो जीवन अधिक सुंदर होगा। उन्होंने कहा कि आज मैं आपसे वोट नहीं मांगता लेकिन आपसे बच्चों की शिक्षा व संस्कार, साफ-सफाई तथा पर्यावरण संरक्षण करने की गुहार लगाता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कई तरीकों से तीज मनाई हैं। झूले भी झूले हैं और झूलों से गिरा भी हूं। आज श्रमिक भाई-बहनों के साथ तीज मनाने में, उनके साथ बैठकर खाना खाने में जो आनंद आया है, वह पहले कभी नहीं आया, क्योंकि जो मजदूर रात-दिन मेहनत करके अपने दो हाथों का इस्तेमाल करके इस देश और समाज के निर्माण में खून-पसीना बहाता है, उनके प्रति मेरे मन में अपार श्रद्धा है।
वित्तमंत्री ने कहा कि मनरेगा में सिंचाई विभाग के कार्यों को शामिल करवाने के लिए मैंने पिछले दिनों केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की थी।

केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में जल्द सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने श्रमिकों की मजदूरी को भी बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बजट में इस दिशा में महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को बरवाला में आयोजित कपास-किसान धन्यवाद रैली में नारनौंद से पहुंची भारी भीड़ से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नारनौंद हलके के विकास के लिए 130 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की थी जिसके लिए उन्होंने हलके के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हिसार के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मनरेगा को सफल बनाने के लिए श्रमिकों के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से जो काम करवाए जा रहे हैं, उनके अलावा भी अनेक ऐसे काम हैं जिनके माध्यम से ज्यादा मजदूरों को काम दिया जा सकता है और तरक्की की रफ्तार को तेज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट का काम किया जा सकता है।

मनरेगा मजदूरों के माध्यम से जैविक खाद बनाकर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा खेतों की खाल बनवाने के लिए खुदाई कार्य करवाने, गांव की जल निकासी के लिए नालियां बनवाने, छोटे तालाबों का निर्माण करवाने, लघु व सीमांत किसानों के खेतों में समतलीकरण जैसे कार्य करवाने, भेड़-बकरियों व पशुओं के बाड़े आदि बनवाने जैसे अनेक ऐसे कार्य हैं जो मनरेगा के माध्यम से करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को जागरूक करने के लिए खंड व जिला स्तर पर वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी ताकि लोगों तक जानकारी पहुंचें और वे इस योजना का लाभ उठा सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मनरेगा के काम करवाने में हिसार जिला प्रदेश में अव्वल है। उन्होंने समारोह में अपार भीड़ उमडऩे पर लोगों का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन ब्रह्मदेव स्याहड़वा, एसडीएम राजीव अहलावत, जिला परिषद के सीईओ विकास यादव, युवा नेता अजय सिंधु, चेयरमैन महाबीर शर्मा, राजेश पेटवाड़, राजेंद्र लांबा, सुनील पाल वाल्मीकि, सत्यपाल श्योराण, सत्यवान दुहन, सतपाल मल्हान, बलराज लोहान, सुरेश एमसी, मास्टर उदय सिंह लोहान, प्रेम वर्मा, शशि ढाका, रामस्वरूप डाटा, जीता सिंधु, राजेश सूरा, संजय खरब, धर्मवीर गुराना, नरेश वर्मा, राजवीर खेड़ीवाला, रामनिवास हुड्डा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Workers have made Haryana No.1 state in MNREGA said Captain Abhimanyu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: captain abhimanyu, finance and revenue minister of haryana, mnrega workers, abhimanyu haryana, haryana no1 in mnrega, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved