• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोनी ब्लेयर फाउंडेशन और हरियाणा स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में काम करेंगेः खट्टर

Will work in many areas including Tony Blair Foundation and Haryana Health: Khattar - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली स्थित हरियाणा में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे विषयों पर परस्पर सहयोग करने और नई संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा हुई। ब्लेयर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में तृतीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रही है। हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए भी आयुष्मान भारत योजना तथा चिरायु हरियाणा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोल रही है। इससे न केवल डॉक्टरों की कमी पूरी होगी बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुदृढ़ होंगी।
उन्होंने कहा कि टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में और विस्तार होगा तथा स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। आईटी से सरकारी कामकाज में आई पारदर्शिताः मनोहरलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी अनेक योजनाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ा है। इससे नागरिकों तक योजनाओं और सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है।
उन्होंने टोनी ब्लेयर को बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी कार्यों में आईटी का उपयोग करते हुए एक नया प्रयोग किया है। हमने राज्य में रह रहे हर परिवार को एक इकाई मानते हुए परिवार पहचान पत्र बनाया है। इस एक दस्तावेज में परिवार के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, नौकरी, व्यवसाय, स्व रोजगार इत्यादि जानकारी दर्ज है। अब हर पात्र परिवार को पीपीपी के माध्यम से ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ बिना किसी कार्यालय के चक्कर काटे बिना समयबद्ध तरीके से मिल रहा है।
हरियाणा में मैरिट के आधार पर ही मिलती है सरकारी नौकरीः
मुख्यमंत्री ने कहाकि राज्य सरकार ने सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाते हुए मिशन मैरिट को आधार बनाया है। अब सरकारी नौकरी केवल मैरिट के आधार पर ही मिलती है। इसके लिए भी युवाओं को राहत देते हुए आईटी का उपयोग कर एकल पंजीकरण की सुविधा दी गई हैं। युवाओं को नौकरी के लिए केवल एक ही बार पंजीकरण करना होता है। इसके अलावा, प्रदेश की पूरी भूमि की लार्ज स्केल मैपिंग की जा रही है। एक-एक इंच भूमि का रिकॉर्ड डिजिटली उपलब्ध होगा।
इस मौके पर मनोहर लाल ने टोनी ब्लेयर को श्रीमद्भागवत गीता और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will work in many areas including Tony Blair Foundation and Haryana Health: Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tony blair foundation, haryana, cm manohar lal khattar, ias amit agrawal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved