• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्या आजाद उम्मीदवार को जीत दिलाने की परंपरा इस बार भी कायम रखेंगे पुंडरी क्षेत्र के लोग?

Will the people of Pundri region maintain the tradition of winning the independent candidate this time? - Chandigarh News in Hindi

निशा शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा में कैथल जिले के पुंडरी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार इस बात से आशंकित हैं कि अपना प्रतिनिधि चुनने के मामले में यहां के लोग कहीं एक बार फिर पिछले 20 साल से चली आ परंपरा तो नहीं निभा देंगे।
इस क्षेत्र से 1996 से लेकर 2014 तक (पिछले पांच चुनावों में) लोगों ने हमेशा आज़ाद उम्मीदवार को चुन कर विधानसभा में भेजा है। कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) और भाजपा के उम्मीदवारों को कभी भी यहां के मतदाताओं ने तरजीह नहीं दी। इस बार इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बार सत्तारूढ़ भाजपा ने वेदपाल, कांग्रेस ने सतबीर जांगड़ा, इनेलो ने ज्ञान सिंह और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने राजेश कुमार को मैदान में उतारा है।
पिछले चुनाव में बतौर आजाद उम्मीदवार जीते दिनेश कौशिक टिकट की चाह में भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन जब पार्टी उम्मीदवारों की सूची में उन्हें अपना नाम नजर नहीं आया तो वे भाजपा छोड़ कर फिर से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतर गए। वे दो बार इस क्षेत्र से आजाद विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे रणधीर गोलन को भी इस बार जब टिकट नहीं मिला तो वे भी पार्टी से बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर मैदान में आ गए।

पुंडरी हरियाणा का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों से लोगों ने हमेशा ही परहेज किया है, यहां निर्दलीय उमीदवारों को भरपूर प्यार मिलता रहा है। पिछले पांच विधानसभा चुनावों से इस क्षेत्र के लोग निर्दलीय उम्मीदवार को ही अपना विधायक चुनते आ रहे हैं। लगातार तेईस साल से लोगों का आज़ाद उम्मीदवारों के प्रति भरोसा बना हुआ है। वर्ष 2005 और 2014 के चुनावों में दिनेश कौशिक, वर्ष 2009 के चुनावों में सुल्तान सिंह जडौला, वर्ष 2000 के चुनाव में तेजवीर सिंह और इससे पहले वर्ष 1996 के चुनावों में नरेंद्र शर्मा आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर जीत कर ही विधानसभा में पहुंचे थे।

देखने वाली बात यह होगी कि पुंडरी के मतदाता क्या इस बार भी आज़ाद उम्मीदवार को जितने की अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखेंगे या किसी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार पर भरोसा जताएंगे। मतदान 21 अक्टूबर को होना है और 24 अक्टूबर को पुंडरी के मतदाताओं का फैसला सबके सामने आ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will the people of Pundri region maintain the tradition of winning the independent candidate this time?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pundri assembly constituency, independent legislator vijay, recorded for 20 years, haryana elections, haryana assembly elections 2019, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved