चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान वर्ष 2015 में पुन्हाना में वेयरहाउस बनाने की घोषणा को लागू करने में हुई देरी पर मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाकर जांच कर जिम्मेदारी तय करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि एवं किसान कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), विकास एवं पंचायत, सिंचाई, खेल विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक की लंबित घोषणाओं को इस साल पूरा करें। वर्ष 2021, 2022 की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने प्रशासनिक सचिवों से कहा कि वे स्वयं सीएम घोषणाओं की नियमित समीक्षा करें। सभी परियोजनाओं के लिए पीईआरटी चार्ट तैयार करें। ताकि परियोजनाओं की समय अवधि और पूर्ण प्रतिशतता की स्थिति स्पष्ट हो सके।
हकीकत नगर करनाल में खुलेगा प्राइमरी स्कूलः
हकीकत नगर करनाल में प्राइमरी स्कूल खोलने की घोषणा पर अधिकारियों ने बताया कि इस गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल शुरू हो जाएगा। सिवानी तहसील के कुछ गांवों को भिवानी जिले से हिसार में शामिल करने पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसके लिए एक टीम गठित की जाए। इन सभी गांवों के सरपंचों के साथ ग्रामसभा की बैठकें करके वहां के लोगों की सहमति प्राप्त की जाए। अनाज मंडी, डबवाली में प्लेटफार्म बनाने के संबंध में निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द शुरू करवाया जाए।
पार्क एवं व्यायामशालाओं का रखरखाव आयुष विभाग को सौंपेंः
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गांवों में बने पार्क एवं व्यायामशालाओं के रखरखाव की जिम्मेवारी आयुष विभाग को सौंपी जाए। जिन परियोजनाओं में भूमि खरीद की आवश्यकता है, उसके लिए भूमि की खरीद दरों का गहन अध्ययन करने के बाद ई-भूमि पोर्टल से ही की जानी चाहिए। पहली प्राथमिकता पुरानी सड़कों के मरम्मत के कार्य को दी जाए। उसके बाद मांग अनुसार नई सड़क का निमार्ण किया जाए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2014-2023 तक कुल 9962 सीएम घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 6555 घोषणाओं पर काम पूरा हो चुका है। 1179 अभी प्रगति पर हैं।
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope