• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूपेंद्र हुड्डा पारदर्शी व्यवस्था से घबराते क्यों हैंः प्रवीण आत्रेय

Why is Bhupendra Hooda afraid of transparent system: Praveen Atreya - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भाजपा ने कहा है कि विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व्यवस्था में पारदर्शिता से घबराते क्यों है। हुड्डा लगातार सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल की आलोचना करते हैं। इससे उनकी नीयत पर ही सवाल खड़े होते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तकनीकी उपयोग से सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई है। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग पोर्टल की शुरुआत की है। इसका बड़ा उदाहरण "मेरी फ़सल मेरा ब्योरा" पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान की फ़सल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित किया। पहले की व्यवस्था में हर साल लगभग 7 हज़ार करोड़ रुपए की घोस्ट पर्चेज होती थी। अर्थात जो पैसा प्रदेश के किसान की फ़सल खरीद पर ख़र्च होना चाहिए था वह किसी ओर की जेब में चला जाता था।
इसी प्रकार हुड्डा क्षतिपूर्ति पोर्टल की आलोचना करते हैं। इस पोर्टल से देश में पहली बार हरियाणा के किसान को यह अधिकार मिला कि वह मौसम के प्रभाव से ख़राब हुई फ़सल का आंकलन स्वयं करके पोर्टल पर अपलोड करें। ताकि किसान को ख़राबे का उचित मुआवजा मिल सकें। पहले की व्यवस्था में सत्ता के नज़दीक रहने वाले लोग ही लाभ प्राप्त कर पाते थे। सामान्य किसान मुआवजे का इन्तजार करता रह जाता था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के नाम से योजना लागू की। पीपीपी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया। पहले कुछ अपात्र व्यक्ति भी वोट-बैंक की राजनीति के कारण योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे थे। परन्तु योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित था। समाज के गरीब और शोषित वर्ग को भी पीपीपी के माध्यम से लाभ मिलने लगा।
आत्रेय ने कहा कि ऐसी अच्छी और पारदर्शी व्यवस्था की आलोचना के लिए, कहीं निजी स्वार्थ तो मजबूर नहीं करते। क्योंकि हम पहले भी देख चुके हैं कि जब सरकार ने यह व्यवस्था बनाई कि किसान की फ़सल का पैसा सीधा किसान के खाते में जाएगा। विपक्ष तब भी इस व्यवस्था के विरोध में खड़ा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Why is Bhupendra Hooda afraid of transparent system: Praveen Atreya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, bjp, opposition leader, former chief minister, bhupinder singh hooda, transparency, portal, government, criticism, bjp haryana, haryana politics, praveen atrey, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved