चण्डीगढ़।
हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और
फिजी के अपने दौरे को हरियाणा के किसानों और कृषकों के लिए बहुपयोगी बताया।
उन्होंने कहा कि डेयरी, फूलों, बागवानी, गेंहू भंडारण, पशुपालन के साथ
दुग्ध उत्पादन जैसे विषयों पर गहरा अध्ययन करने का अवसर मिला और वहाँ की
तकनीक और इन अध्ययनों का लाभ प्रदेश के किसानों और कृषकों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके
अलावा, गेहूं भंडारण में आस्ट्रेलिया की तकनीक पूरी तरह से कम्यूटर से
संचालित हैं और वे गेंहू को विदेशों में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि
हरियाणा की मंडियों में भी हम अच्छी व्यवस्था करेंगे और मंडियों में तकनीक
का बदलाव करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी आज उन्होंने अपने विदेश दौरे से लौटने
के पश्चात नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड डेयरी के क्षेत्र में बहुत आगे है और वहाँ औसत
दूध 15 से 17 लीटर तक है जिससे इनका डेयरी उद्योग मजबूत है। इस विषय का
खुलासा करते हुए धनखड़ ने कहा कि एक डेयरी 90 लाख प्रतिदिन तक दूध एकत्रित
करती हैं।
धनखड़ ने बताया कि आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में पशुओं को
अधिक दूध देने वाला चारा भी खिलाया जाता है। इस विषय में भी हरियाणा में
विश्वविद्यालयों में इस पर काम किया जाएगा और साथ ही अच्छी नस्ल के पशुओं
पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।
फिजी की यात्रा के बारे में कृषि मंत्री ओ
पी धनखड़ ने बताया कि फिजी ने हमारे देश से मदद की अपेक्षा की है और वहाँ
की चीनी मिलो के आधुनिकीकरण की आवश्यकता बताई है।
कृषि मंत्री ने बताया
की आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालयों, कंपनियों के साथ एमओयू
साइन किये हैं, जिनका हरियाणा को लाभ मिलेगा। हरियाणा के विद्यार्थी और
प्रोफेसर उन देशों में रिसर्च के लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे
का प्रदेश को लाभ होगा तथा इस दौरे में साथ गये अधिकारियों ने कई क्षेत्रों
में दौरा किया और तकनीक की जानकारी ली।
किसानों के आंदोलन के सवाल पर
कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि हम किसानों के लिए श्रेष्ठ कर रहे हैं।
उन्होंने हुड्डा के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को बेमायने बताया। उन्होंने
कहा कि 10 साल तक हुड्डा सीएम रहे, लेकिन किसानों के लिये क्या किया। जिस
स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट खुद हुड्डा की अध्यक्षता में आई, उसी रिपोर्ट
को वे अपनी ही सरकार में लागू नहीं कर पाए। रिपोर्ट के अनुसार किसानों को
10 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की सिफारिश थी, लेकिन हुड्डा 6 हजार
रूपये प्रति एकड़ ही देते थे। हमारी सरकार ने किसानों को 12 हजार प्रति
एकड़ का मुआवजा दिया है। धनखड़ ने कहा कि हमने प्रदेश में किसानों के लिए
उनकी सरकार श्रेष्ठ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने फसल बीमा योजना
से किसानों को पूरी मदद दी है। प्रदेश के किसानों को ढाई साल में ढाई हजार
करोड़ का मुआवजा दिया है। हुड्डा के मामले में धनखड़ ने कहा कि हुड्डा
बताए किसानों के लिए क्या किया था। जबकि हम कृषि और किसानॉ को आगे बढ़ाने
के लिए अनेक योजनाएं लागू की है, जिससे किसानों की आय निरन्तर बढ़ा रहे
हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिक कारगर तरीके से योजनाओं को
लागू कर रहे हैं ।
कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ का दिल्ली में स्वागत करने
के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और मंत्री सहित विधायकों
को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर, शॉल भेंटकर
और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इससे पूर्व कृषि मंत्री ओ पी ओ पी धनखड़,
विधायक मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, चेयरमैन ऋषि प्रकाश सहित प्रतिंनिधि
मंडल के स्वागत के लिए सैंकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। यहां
प्रतिनिधि मंडल का लोगों ने स्वागत किया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope