चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि जल संरक्षण समय की मांग है। जल संकट से निपटने के लिए हमें पानी की हर बूंद का संरक्षण करने की आवश्यकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ने आज सोनीपत में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित मैराथन का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस मैराथन के माध्यम से भी यही संदेश दिया गया है। उन्होंने प्रतिभागियों और इस मौके पर उपस्थित लोगों को जल के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि जल संकट की समस्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर जल संरक्षण करना होगा क्योंकि एकजुट प्रयासों से ही जल संकट की समस्या का समाधान हो सकता है। अगर अभी से पानी की बर्बादी नहीं रोकी गई तो आने वाली पीढ़ी बूंद-बूंद को तरस जाएगी। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम आने वाली पीढ़ी को जल संकट की समस्या से बचायें और रेन हार्वेस्टिंग को भी बढ़ावा दें। इस दौरान मंत्री ने सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम, सोनीपत के तत्वावधान में आयोजित मैराथन में सैकड़ों महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन के समापन अवसर पर मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
नौवीं से 12वीं कक्षा के अंतर्गत महिला वर्ग में अंशु ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में रितेश ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय व प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, स्थानीय वासियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी अलग समूह में मैराथन में दौड़ लगाई, जिसमें मंजीत ने प्रथम स्थान, अजय पांचाल ने द्वितीय और अनिल प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope