• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमने लड़कर बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रुपए तक पहुंचाई : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

We fought and brought the old age pension up to Rs 3,000: Former Deputy CM Dushyant Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है लेकिन हरियाणा को छोड़कर किसी भी अन्य राज्य में 3000 रुपए बुढ़ापा पेंशन नहीं है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी रहने की वजह से हमने लड़कर हरियाणा में चौ देवीलाल द्वारा शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को 3000 हजार रुपए तक पहुंचाया। सोमवार को दुष्यंत चौटाला हांसी और बवानी खेड़ा में हिसार से जेजेपी लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने विरोधियों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि जननायक चौ देवीलाल की सेना ने विपरीत परिस्थितियों में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करके दिखाए हैं। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जेजेपी द्वारा किए गए कामों को ज्यादा से ज्यादा जनता को याद दिला कर विरोधियों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महम की तरफ के गांवों में सेम की भारी समस्या थी, जिसको हमने करोड़ों रूपए की पाईप लाइन बिछा कर सेम के पानी को घग्गर में डलवाने की व्यवस्था कर ठीक करवाया। इतना ही नहीं हिसार लोकसभा को फाटक फ्री करने की योजना को हमने मूर्त रूप दिया और हांसी में भी रेलवे ओवरब्रिज बनाएं हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सत्ता में भागीदारी रहते पिछले चार साल में फसलों का उठान 90-95 प्रतिशत हर रोज होता था, जबकि आज हालत ये है कि उठान 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने पूर्व गठबंधन सरकार के दौरान जो भी कदम उठाए, उससे प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए वर्ग के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो संचालन में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, मंडियों में किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और उसका समय पर सीधा बैंक खातों में भुगतान, रोड नेटवर्क को मजबूती जैसे अनेक कार्य करके हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार से पहले सरकारों में सिर्फ घोषणाएं होती थी लेकिन हमने घोषणाओं को धरातल पर उतारकर उसका आमजन को लाभ पहुंचाया हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं से मजबूत कड़ी और कोई नहीं होता है, जब कार्यकर्ता ताकत के साथ खड़े हो तो बड़े परिवर्तन में उनकी हिस्सेदारी होती है। उन्होंने कहा कि मजबूत कार्यकर्ताओं से ही संगठन चलता है और हर परिस्थिति में चौधरी देवीलाल की सेना ने अपनी ताकत को दर्शाया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती से जेजेपी सभी 10 लोकसभा की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2014 से हम हिसार से विजयी हुए थे, अब इस चुनाव में नैना चौटाला की जीत के मार्जिन को बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ जेजेपी कार्यकर्ता हिसार लोकसभा को जीतने का काम करेंगे और हिसार की जनता नैना चौटाला को अपनी पहली महिला सांसद बनाकर इतिहास रचेगी। इस अवसर पर जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा कि हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब कमान संभाले। उन्होंने कहा कि हर महिला खुद को नैना चौटाला समझ कर दिन-रात मेहनत करे। नैना चौटाला ने कहा कि ग्राउंड पर वर्कर की मेहनत ही जीत के मार्जिन को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष के दम पर जैसे 2019 के विधानसभा चुनावों में सबको चौंकाने का काम किया था उसी तरह अब मेहनत करके एक नया इतिहास रचना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-We fought and brought the old age pension up to Rs 3,000: Former Deputy CM Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, former deputy chief minister, leader dushyant chautala, haryana, old age pension, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved