• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में 22 नवंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : संजीव कौशल

Vikas Bharat Sankalp Yatra will start in Haryana from November 22: Sanjeev Kaushal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कार्यान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 नवंबर से शुरू की जाएगी। यात्रा का लक्ष्य पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, जन धन योजना और स्वच्छ भारत मिशन सहित प्रमुख सरकारी योजनाओं की व्यापक स्तर पर जानकारी एवं लाभ सुनिश्चित करना है।
मुख्य सचिव आज यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक से राज्य के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, डीएमसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाईन जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा 22 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी और अगले 60 दिनों में पूरे हरियाणा के सभी गांवों को कवर करेगी। राज्य के हर कोने तक पहुंचने तथा जानकारी प्रदान करने और जनता से जुड़ने के लिए 72 एलईडी वैन तैनात की जाएंगी।
प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो यात्रा की गतिविधियों के लिए समन्वयक होगा। सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए वैन में प्रचार सामग्री, फिल्मों और डिजिटल डिस्प्ले आदि से सुसज्जित की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के स्टॉल, सीएससी स्टॉल और जिला समाज कल्याण और जिला कल्याण अधिकारियों सहित कई प्रतिनिधि यात्रा के साथ उपस्थित होगें, जिससे पेंशन, आधार, परिवार पहचान पत्र, कृषि और बागवानी से संबंधित योजनाओं बारे मौके पर जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने विकास भारत संकल्प यात्रा के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी जिलों के उपयोगकर्ता लॉगिन करेंगे। हर कार्यक्रम एवं गतिविधियों की फोटो, वीडियो पोर्टल पर अपलोड करेंगें। अतिरिक्त जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में विकास भारत संकल्प यात्रा की निगरानी और सुविधा के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गांव और वार्ड स्तर पर शैडयूल तैयार किये जाएंगे। जिसमें यात्रा के मार्ग और अन्य विवरण को विस्तार से फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा शहरी क्षेत्र में 2 वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 2 गांवों को कवर करेगी। इसके अलावा अतिरिक्त जिला उपायुक्त व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए इन क्षेत्रों में यात्रा की योजना और कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे। प्रत्येक गांव एवं वार्ड में एक सामान्य सभा स्थल चिन्हित किया जायेगा।
उन्होंने कहा, चयन गांव या वार्ड की आबादी को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए ताकि स्थानीय समुदाय के साथ प्रभावी लोगों के जुड़ाव के लिए उपयुक्त स्थान सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए बेहतर एसओपी तैयार की जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं पंचायत विभाग अनिल मलिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं सोनिया त्रिखा, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन आदित्य दहिया और बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vikas Bharat Sankalp Yatra will start in Haryana from November 22: Sanjeev Kaushal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, chief secretary sanjeev kaushal, haryana vikas bharat sankalp yatra, november 22, public awareness, welfare schemes, central government, state government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved