चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर ठाकरे बंधुओं पर सीधा और तीखा हमला बोला है। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रश्न किया, "हमारी गीता संस्कृत में लिखी है और कुरान अरबी भाषा में लिखी है तो क्या महाराष्ट्र में कोई गीता और कुरान नहीं पढ़ सकता?"
विज ने आगे पूछा कि क्या इस भाषा विवाद के चलते ठाकरे बंधु अब वहां के मंदिर और मस्जिदें भी बंद करवाएंगे? उन्होंने ठाकरे बंधुओं द्वारा कथित तौर पर की जा रही 'गुंडागर्दी' और लोगों को मारने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि ये लोग अब मंदिर और मस्जिदों में जाकर भी गुंडागर्दी करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनिल विज ने दृढ़ता से कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और यह पूरे देश के प्रांतों को जोड़ने का एक सूत्र है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी हमारे संघीय ढांचे को मजबूत रखने का भी काम करती है।
विदेशों से अच्छे संबंध देश की अर्थव्यवस्था को बनाएंगे मजबूत:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे पर जाने और मणिपुर नहीं जाने संबंधी सवाल पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश के विदेशों से अच्छे संबंध होने से व्यापार में वृद्धि होती है, द्विपक्षीय संबंध मजबूत होते हैं और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।
उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वहां पर गृहमंत्री अमित शाह गए थे, उन्होंने बैठकें कीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार गतिविधियों को अंजाम देकर स्थितियों को संभाला। विज के इस बयान से साफ है कि हरियाणा सरकार केंद्र की विदेश नीति और आंतरिक सुरक्षा संबंधी कदमों का पुरजोर समर्थन करती है।
पीपल, प्लेनेट और प्रोग्रेस की भावना से प्रेरित है भारत : पीएम मोदी
ब्रिक्स में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को उठाना भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : कविंदर गुप्ता
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
Daily Horoscope