• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएमश्री के तहत हर ब्लाॅक में खोले जाएंगे दो स्कूलः कंवर पाल

Two schools will be opened in every block under PMShri: Kanwar Pal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहाकि यह बजट शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, अनुसंधान एवं विकास, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, हरित विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएगा। जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) मौजूदा स्कूलों के विकास के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना है। पीएमश्री की परिकल्पना 21वीं सदी की मांगों को पूरा करने वाले मॉडल स्कूलों के लिए की गई है। पीएमश्री के तहत हर ब्लाॅक में दो स्कूल (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे। उन्हें पीएमश्री माॅडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य, केन्द्र सरकार, अन्य राज्य सरकारों एवं रक्षा सेवाओं में नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 1000 छात्रों, जिन्होंने स्नातक शिक्षा उतीर्ण कर ली है। सरकारी काॅलेजों में कोचिंग प्रदान की जाए। 1.80 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। जबकि 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
वन मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में लगभग 5 से दस एकड़ क्षेत्र के जंगल में एक स्थान पर वृक्षों के रोपण के माध्यम से अमृत वन विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। अगले पांच वर्षों तक उनकी देखभाल की जाएगी। जब तक कि वे उचित वन के रूप में विकसित न हो जाएं।
कंवर पाल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों में 10,000 एकड़ भूमि पर अरावली सफारी पार्क स्थापित जाएगा। यह भारत में इस तरह का सबसे बड़ा पार्क होगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में च्यवन ऋषि के प्राचीन आश्रम स्थल ढोसी की पहाड़ी और भारत में केवल 4 विलुप्त ज्वालामुखियों में से एक, को एक प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two schools will be opened in every block under PMShri: Kanwar Pal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kanwar pal gurjar, mla kanwar pal gurjar, minister kanwar pal gurjar haryana, haryana, chandigarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved