चंडीगढ़ । मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले हरियाणा के मंत्रिपरिषद का मंगलवार को विस्तार किया गया, जिसमें भाजपा के कमल गुप्ता और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के देवेंद्र बबली को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया गया। नए मंत्रियों के शामिल होने से खट्टर की मंत्रिपरिषद की ताकत 14 हो गई है, जिसमें मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी दुष्यंत चौटाला शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यहां राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
गुप्ता ने जहां संस्कृत में शपथ ली, वहीं बबली ने हिंदी में शपथ ली।
इस अवसर पर खट्टर और चौटाला के अलावा, अन्य मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी और शपथ लेने वाले मंत्रियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। (आईएएनएस)
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope