चंडीगढ़। हरियाणा में गुरुवार को झज्जर जिले के आसौदा टोल प्लाजा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोयले से लदे एक ट्रक के कुचलने से कम से कम तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। प्रवासी सड़क किनारे सो रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गंभीर रूप से घायल अधिकांश घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया है।
हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे। इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
उपायुक्त शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद ठेकेदार के यहां कार्यरत और सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने सोने के लिए जगह बनाने के लिए हाईवे के एक तरफ बैरियर लगा दिया। ट्रक बैरियर से टकराने के बाद उनके ऊपर चढ़ गया।"
--आईएएनएस
कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, सभी विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा - पीएम मोदी
तुर्की-सीरिया में भूकंप : सोशल मीडिया में सामने आई कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
पीएम अपने उद्योगपति मित्र की रक्षा कर रहे हैं : राहुल गांधी
Daily Horoscope