• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्यटन स्थलों को दर्शनीय स्थलों के रुप में विकसित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

Tourist destinations will be developed as tourist destinations: Chief Minister - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों को दर्शनीय स्थलों के रुप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत ही गुमथला गढु के सोमतीर्थ, भौर सैंयदा के भूरीश्रवा तीर्थ, थानेसर के कालेश्वर तीर्थ, गांव मांगना के सप्तसास्वत तीर्थ का जीर्णोद्घार और सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार द्वारा श्रीकृष्णा सर्किट के तहत, ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, गीतास्थली ज्योतिसर और नरकरतारी तीर्थ व पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 97.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है और सभी कार्य पूरे होने की स्थिति में पहुंच गए है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कुरुक्षेत्र के थानेसर अनाज मंडी में राज्यस्तरीय पौधागिरी कार्यक्रम के दौरान 308.09 लाख रुपए की लागत से 4 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक डा. पवन सैनी, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, केडीबी मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने गुमथला गढु के सोमतीर्थ 90.60 लाख की लागत से होने वाले सौंदर्यकरण, भौर सैंयदा के भूरीश्रवा तीर्थ 80 लाख, थानेसर के कालेश्वर तीर्थ का 61.51 लाख तथा गांव मांगना के सप्तसास्वत तीर्थ का 75.98 लाख रुपए की लागत से होने वाले सौंदर्यकरण और विकास कार्यो का विधिवत रुप से शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि कालेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्घार करने के लिए विधायक सुभाष सुधा ने श्रीब्राहमणों एवं तीर्थोद्घार सभा की तरफ से एक प्रस्ताव रखा था, इस प्राचीन तीर्थ को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के माध्यम से इस तीर्थ का सौंदर्यकरण और जीर्णोद्घार का कार्य किया जाएगा। इस तीर्थ पर घाटों का निर्माण किया जाएगा और भव्य और सुंदर पत्थर भी लगाए जाएंगे।

इसी तरह भौर सैंयदा के तीर्थ पर घाटों के निर्माण के साथ एक पिक्चर गैलरी भी बनाई जाएगी ताकि पर्यटक मगरमच्छ विहार को अच्छी तरह से निहार सके। उन्होंने कहा कि गांव मांगना और गुमथला गढु के तीर्थ पर भी घाटों का निर्माण और सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से ही धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का पर्यटन के क्षेत्र में पूरे विश्व में नाम रोशन हुआ और यहां के तीर्थो और पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हो रहा है।

श्रीब्राहमण एवं तीर्थोद्घार सभा के शिष्टामंडल की तरफ से मुख्य संचालक जैन नारायण शर्मा ने कालेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्घार और सौंदर्यकरण करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक सुभाष सुधा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अब इस प्राचीन कालेश्वर तीर्थ का विकास सम्भव हो पाएगा। इस तीर्थ की प्राचीन ग्रंथों में बहुत अधिक महता बताई गई है। इस तीर्थ का विकास होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर संरक्षक सत्यदेव, प्रधान पवन शास्त्री, उप प्रधान श्याम तिवारी, राजकुमार शर्मा, रामपाल शर्मा, यशेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tourist destinations will be developed as tourist destinations: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, tourism sites, sightseeing, developed, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved