करनाल। हरियाणा में सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम करनाल ने एक सराहनीय
कदम उठाया है, जिसके तहत निगम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर-44 पर मधुबन से लेकर
विवान होटल तक करीब 18 किलोमीटर लम्बे एरिया में 65 साईनेज बोर्ड बनवाए गए हैं। आज
से ही इन्हे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। आगामी धुंध के मौसम के दृष्टिगत
वाहन चालकों के लिए यह संकेतक बोर्ड बहुत ही कारगर सिद्ध होंगे और इनसे सड़क पर होने
वाली दुर्घटनाओं से भी बचाव किया जा सकेगा।
साईनेज करीब 11 फुट लम्बे मजबूत लोहे के पाईप
पर फिक्स करके उन पर रैक्ट्रो रिफ्लैक्टिव टेप से, संकेत दर्शाए गए हैं। इनमें स्टॉप,
स्पीड कंट्रोल तथा बांई व दांई और मुड़ने के संकेत हैं, जो हाईवे की सैंट्रल वर्ज के
साथ-साथ लोकेशन्स के अनुसार से सड़क के दोनो ओर लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि एक सप्ताह
में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इनमें 32 साईनेज बोर्ड, दोनो ओर दिखाई देने वाले
तथा शेष एक तरफ से पढ़े जाने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि हाईवे को मेन्टेन रखने वाली
कम्पनी द्वारा इस मार्ग पर केवल छोटे-छोटे शेवरॉन बोर्ड ही लगाए गए थे, जो मुड़ते हुए
संकेत देते हैं। लेकिन सड़क सुरक्षा के लिहाज से ये नाकाफी रहे हैं। हालांकि नगर निगम
सीमा में लाई ओवर को बने करीब 2 साल का अरसा हो गए हैं। इस दौरान सड़क सुरक्षा के लिहाज
से जरूरी समझे जाने वाले संकेतक बोर्डों के अभाव में कई दुर्घटनाएं भी हुई। अब नए साईनेज
बोर्ड से आदमी के अनमोल जीवन को बचाया जा सकेगा। डबल अंडरपास के दोनो ओर जगह पर 4 स्टॉप संकेतक
लगाए जा रहे हैं। बलड़ी बाईपास पर ही नगर निगम द्वारा एक हाई मास्ट लाईट भी लगाई गई
है, जिससे रात्री में वाहन चालकों को मुड़ते हुए सहुलियत रहती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope