चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन की खबर सुनते ही पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई। राज्य सरकार ने इस दुखद घटना के मद्देनजर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जो 20 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2024 तक रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजकीय शोक की इस अवधि के दौरान हरियाणा के सभी सरकारी भवनों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वह आधा झुका रहेगा। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन आयोजित नहीं होगा।
21 दिसंबर, 2024 को दिवंगत चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की राजकीय अंत्येष्टि तेजा खेड़ा फार्म में दोपहर 3:00 बजे की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त सिरसा और पुलिस अधीक्षक सिरसा सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
राज्य सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में 21 दिसंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, गाड़ियां तोड़ीं,कई पुलिसकर्मी घायल
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
मई के अंत से UPI और ATM से हो सकेगी पीएफ की निकासी, जल्द शुरू होगी सुविधा
Daily Horoscope