चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा कि जो भी "राष्ट्रवाद-विरोधी बीज" बोता है, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए, चाहे वह 21-वर्षीया जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि हों या कोई और। विज ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि "जो कोई भी अपने दिमाग में राष्ट्रवाद-विरोधी बीज बोता है, उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए, चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और"। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसानों के विरोध से संबंधित सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 'टूलकिट' को संपादित करने और साझा करने के आरोप में दिशा रवि को शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। उसे अगले दिन अदालत में पेश किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
खालिस्तान समर्थक समूह - पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन - और उसके सक्रिय सदस्यों की पहचान करने के लिए पुलिस ने उसकी हिरासत हासिल कर ली है।
--आईएएनएस
UP के धार्मिक स्थलों पर एक समय में केवल 5 लोगों को मिलेगा प्रवेश
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 52 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 839 नई मौतें
कश्मीर में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
Daily Horoscope