• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं जिनमें विकास कार्य ना हुए होंः कंवरपाल

There is no village in the state where development work has not been done: Kanwarpal - Yamunanagar News in Hindi

यमुना नगर। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहाकि प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं है जो विकास से अछूता हो। मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रांट भेजते समय कभी किसी सरपंच की पार्टी नहीं पूछी और सभी को विकास के लिए समान ग्रांट दी। कंवरपाल सोमवार को यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव घोड़ो पीपली, शादीपुर, बलाचौर, फतेहगढ़ व बीबीपुर में जन संवाद कर रहे थे। जन संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि उनके छोटे-छोटे गांवों में विकास कार्य हो रहे हैं।
मंत्री ने कहाकि मनोहर लाल ने प्रदेश में ऐसी योजना बनाई है कि अब गरीब का बच्चा भी बिना किसी खर्चे के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। अब सरकार की योजना के अनुसार गरीब का बच्चा भी एचसीएस बन सकता है जबकि पहले की सरकारों में राजनेता के रिश्तेदार या परिवार के लोग इन पदों पर लगते थे।
मंत्री ने कहा कि अब पोर्टल से हर आदमी को समान न्याय मिल रहा है। मेरिट में गरीब का बच्चा भी अपनी इच्छानुसार उच्च पद पर पहुंच रहा है। कंवरपाल ने कहाकि मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र बना कर लोगों को विकास से जोड़ा है। अब परिवार पहचान पत्र के अनुसार आयुष्मान कार्ड, बीपीएल, चिरायु कार्ड व लोगों को अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश के गरीब के स्वास्थ्य की चिंता की है।
आयुष्मान कार्ड से अब गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों के लिए चिरायु योजना की शुरुआत की है जो आयुष्मान योजना के अंदर नहीं आते, जबकि पहले केवल 30 हजार रुपये खर्च के लिए कार्ड बनाए जाते थे।
कंवरपाल ने कहा कि 8 साल पहले बिजली में करीब 27 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाया गया था परंतु अब वह घाटा पूरा करके बिजली वितरण विभाग दो हजार करोड़ रुपये के लाभ में है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के करोड़ों रुपए के बिजली सरचार्ज माफ किए और 40 प्रतिशत बिजली का रेट भी कम किया।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने का वायदा किया है ताकि गरीब आदमी अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। उन्होंने इसके लिए बजट का प्रावधान किया है। गांव-गांव अधिकारियों के सहयोग से अंत्योदय मेले लगा कर लोगों से पूछा है कि वह कौन सा रोजगार करना चाहते है पैसा सरकार देगी। हजारों लोगों ने इन मेलों के माध्यम से स्वरोजगार से जुडऩे का काम किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There is no village in the state where development work has not been done: Kanwarpal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamuna nagar, school education minister, kanwarpal, village, development, chief minister, manohar lal, development works, discrimination, grants, sarpanch, equal grants, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved