• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कम वेतन, कच्ची नौकरी देकर किया जा रहा है प्रदेश के युवाओं का शोषण : कुमारी सैलजा

The youth of the state are being exploited by giving low wages, raw jobs: Kumari Selja - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा है कि जो देश-प्रदेश युवाओं की शक्ति को पहचान कर उन्हें उचित मान सम्मान दे, उसकी तरक्की को कोई रोक नहीं सकता। लेकिन, हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्हें सोची समझी साजिश के तहत पक्की नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को कम वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस प्रकार की नौकरियों में आरएसएस के जुड़े लोगों के बच्चों को महत्व दिया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है अगर युवाओं को रोजगार न मिला तो युवा रास्ते से भटक सकता है।
मीडिया को जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश सरकार अपने हर वायदे से मुकर रही है। भाजपा ने लोगों से वोट लेकर उनके साथ विश्वासघात किया है। सरकार के ही आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 2.9 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में सरकारी नौकरियों के 4 लाख 58 हजार 808 पद ही स्वीकृत हैं। इसमें से 13462 पदों की कटौती कर दी गई है। दो लाख 62 हजार पद ही भरे हुए हैं, बाकी खाली है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां स्कूलों में टीचर नहीं, कालेज में प्राध्यापक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, गांवों में पटवारी नहीं, ग्राम सचिव नहीं, थानों में पुलिस नहीं। ऊपर से सरकार दावा करती है कि वह नौकरी देने में अन्य राज्यों से आगे है। अगर सरकार नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करती है तो पेपर लीक हो जाता है और परीक्षा रद्द कर दी जाती है। आनन-फानन में भेदभाव के साथ की गई नौकरियों की भर्ती कोर्ट में जाकर अटक जाती है। यानि सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती बल्कि वह केवल नौकरी देने का नाटक कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम ठेका प्रथा को खत्म कर पक्की नौकरी देना है। लेकिन, सरकार पक्की नौकरी खत्म कर ठेका पर काम करवाना चाहती है। जिसके लिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की है जहां पर नौकरी के लिए न तो कोई पेपर होती है न ही कोई इंटरव्यू होता है और न ही मेरिट का ध्यान रखा जाता है। सिफारिश से युवाओं को नौकरी दी जा रही है, एसकेआरएन के माध्यम से आरएसएस से जुड़े लोगों के बच्चों को ही रखा जा रहा है बाकी युवा बेरोजगारों की भीड़ में खड़ा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इससे साफ है कि सरकार जानबूझकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में एचकेआरएन, एचएसएससी और एचपीएससी के भर्ती नियमों में अंतर है इनके पीछे सरकार की मंशा क्या है।
उन्होंने कहा कि एचएसएससी और एचपीएससी की ओर से भर्ती में कोई पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। परीक्षा होने से पूर्व ही पेपर लीक हो जाता है। पेपर सॉल्वर गैंग सरकार पर भारी पड़े हुए है फिर भी सरकार दावा करती है कि योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। पिछले चार सालों में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में पीछे रही है। प्रदेश का युवा इस गठबंधन सरकार से परेशान हो चुका है और चुनाव की प्रतीक्षा कर रहा है ताकि वोट की चोट से वह सरकार को सबक सिखा सके। अगर युवओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वह प्रदेश और देश की तरक्की मे अहम योगदान देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The youth of the state are being exploited by giving low wages, raw jobs: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, former union minister, kumari selja, progress, country-state, youth, respect, bjp, jjp, coalition government, haryana, permanent jobs, conspiracy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved