• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने के लिए सिस्टम पूरी तरह तैयार

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने शुक्रवार को कहा है कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सरकारी सिस्टम पूरी तरह तैयार है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सब की सांझी जिम्मेदारी है। ढेसी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लोगों को संबांधित कर रहे थे।

ढेसी ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की जनसंख्या लगभग 135 करोड़ है तथा देश की जनसंख्या की 50 प्रतिशत आबादी की आयु 25 वर्ष से कम है। जिसका आंकड़ा करीब 68 करोड़ है। इतना ही नहीं देश के 65 प्रतिशत लोगों की उम्र 35 वर्ष से कम है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए सभी योग्य पात्रों को चाहिए कि वे अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं और शत प्रतिशत मतदान करना भी सुनिश्चित करें, तभी हम राष्ट्र और समाज को विकास की नई दिशा और दशा देकर निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकेगें।

मुख्य सचिव ने कहा कि समय के साथ चुनाव पद्धति में भी बदलाव आया है। पहले पेपर बैलेट के माध्यम से चुनाव होते थे। इसके बाद ई.वी.एम. के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया हुई और अब बेहतरीन पारदर्शिता के दृष्टिगत वोटर वेरिफि येबल ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) की व्यवस्था की गई है। इस माध्यम से कोई भी मतदाता अपना मत डालने उपरान्त 7 सैकेण्ड तक यह देख सकता है कि उसने जिस उम्मीदवार को मत डाला है वह सही हैया नहीं। इस मौके पर ढेसी ने वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 की भी शुरूआत की।

उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके मतदाता अपने वोट के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित करके योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया सम्बधी विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से अच्छी खबरों का आदान-प्रदान होता है, यह एक अच्छी बात है लेकिन फेक और झूठी खबरों को पोस्ट करने से बचे। इस मौके पर उन्होंने मतदाता शपथ भी दिलाई और ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन एवं अवेयरनेंस वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The system is fully prepared for conducting Lok Sabha and Assembly elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief secretary ds sethi, lok sabha and assembly elections, system, prepared, haryana news, मुख्य सचिव डीएसढेसी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved