चंडीगढ़। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 9 मई तक प्रदेश की अलग-अलग मंडियों में कुल 124.04 लाख मीट्रिक टन गेहूूं आया हैै, जिसमें सरकारी एजेंसियों ने 123.48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जबकि निजी व्यापारियों ने 52918 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जो कि रबी के मौसम में मंडियों में आए कुल गेहूं की खरीद का 99.5 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6.81 लाख मीट्रिक टन खरीद अधिक रही जो कि 2017 को इसी तिथि तक खरीद 117.20 लाख मीट्रिक टन थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
9 मई तक हुई कुल खरीद की पिछले वर्ष से तुलना करते हुए उन्होंने बताया की पनग्रेन ने पिछले वर्ष की 26.56 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 28.63 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की, मार्कफैड ने 23.19 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 27.11 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की, पनसप ने 21.93 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 23.82 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की, पंजाब स्टेट वेयर हाऊसिंह कार्पोरेशन(पी.एस.डबल्यू.सी) ने 16.82 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 17.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, पंजाब एग्रो ने 9.88 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 12.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद व एफ.सी.आई ने 14.28 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले इस साल 14.76 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की।
प्रवक्ता ने बताया की सरकारी एजेंसियों की ओर से खरीद गए 111.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और किसानों को 17,963 करोड़ रुपये की राशी जारी कर दी गई है।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope