• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संपत्ति कर नहीं चुका रहे सरकारी अदायरों को सील करेगा नगर निगम

The municipal corporation will seal the government buildings that are not paying property tax - Chandigarh News in Hindi

-विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की पंचकूला के विकास कार्यों की समीक्षा

चंडीगढ़।
पंचकूला में संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी विभागों के भवनों को नगर निगम सील करेगा। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। मंगलवार को विधान सभा सचिवालय में आयोजित बैठक में निगम के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह मामला उजागर हुआ। बैठक में पंचकूला के सौंदर्यीकरण और संपत्ति कर संग्रहण पर विस्तार से चर्चा हुई। शहर में बनी पुरानी और नई संपत्ति आईडी को लेकर पैदा हुई पेचिदगियों के भी त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, पार्षद व अधिकारी गण मौजूद रहे।

बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रोपर्टी आईडी ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जाए। निगम के ईओ आकाश कपूर ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए 30 कर्मचारी लगे हैं जो रोजाना रात तक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज एक हजार आईडी चेक की जा रही है। जरूरत पड़ने पर साइट पर जाकर भी जानकारी अपडेट की जा रही है। इसके साथ ही शहर की मुख्य 8 सड़कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस संबंध में चारों कार्यकारी अभियन्ताओं ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इनमें से अधिकतर कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इन सभी सड़कों पर चैनल, कर्व स्टोन, ग्रील की मरम्मत और पेंट होगा। बैठक में तय हुआ कि शहर को सुंदर बनाने के लिए कर्व स्टोन पर काला और सफेद रंग की बजाय दूसरे रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। इस संबंध में कार्यकारी अभियन्ता रिपोर्ट तैयार करेंगे।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि अनेक स्थानों पर सड़क किनारे बीएसएनएल के पुराने बॉक्स लगे हुए हैं। इन बॉक्सों के रखरखाव के लिए बीएसएनएल को लिखा जाएं। सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी सख्त हिदायतें दी गई हैं। चौकों के सौंदर्यीकरण और वहां लगे फव्वारों की मरम्मत के आदेश भी हुए हैं।

बता दें कि इससे पूर्व 4 जनवरी को हुई बैठक में पंचकूला के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष योजना बनाई गई थी। यह सौंदर्यीकरण 4-4 वार्डों के कलस्टर बनाकर किया जा रहा है। इन कलस्टर की जिम्मेदारी नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। उनकी टीम में एक एसडीओ, एक जेई, 5 एपीओ तथा माली शामिल किए गए हैं। वार्डों के अंदर होने वाले सभी प्रकार के कार्य करने की जिम्मेदारी इसी टीम की रहेगी। संबंधित वार्ड पार्षद इन कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। बैठक में शिमला रोड के नजदीक सेक्टर 7 के आसपास गैस पाइप बिछाने के लिए सड़क तोड़ने वाली कंपनी से हर्जाना वसूलने की बात भी कही गई।

बैठक में पार्षद नरेंद्र पाल सिंह लुबाना, सुरेश कुमार वर्मा, रितु गोयल, सोनिया सूद, जय कुमार कौशिक, हरेंद्र मलिक, सोनू बिड़ला, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋ चा राठी, उप-आयुक्त दीपक सूरा, एक्सईएन विजय गोयल, प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, ईओ आकाश कपूर, सीएसआई अविनाश सिंगला, ईई मंदीप सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The municipal corporation will seal the government buildings that are not paying property tax
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: municipal corporation will seal the buildings of government departments who do not pay property tax in chandigarh, panchkula, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved