• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बार बार चुनावी चक्र से देश को बचाने की बात मोदी सरकार ने पार्टी हित छोड़कर देश हित में की : धनखड़

The Modi government has neglected party interests and is committed to saving the country from the cycle of repeated elections, according to Dhankhar. - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने एनआईटी इंस्टीट्यूट जालंधर में वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर प्रदेश स्तरीय स्टूडेंट लीडर को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बार बार चुनाव होने से राष्ट्र के संसाधनों के साथ-साथ राष्ट्र के अमूल्य समय और धन की बर्बादी की होती है। युवा वर्ग देश हित में विकास की इस बड़ी बाधा को हटाने में सक्षम और समर्थ है। विशेषकर छात्र नेताओं को देश हित में अपनी अग्रणी और निर्णायक भूमिका निभानी होगी। धनखड़ ने बार बार चुनाव होने से राष्ट्र के संसाधनों के साथ-साथ राष्ट्र के अमूल्य समय की बर्बादी की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि बार बार चुनावी प्रकिया से देश में विकास कार्य ठप्प हो जाते हैं । शासन प्रशासन नीतिगत निर्णय तक नहीं ले पाते जिससे विकास की नहीं रोजमर्रा के कामों की गति भी रुक जाती है। लगातार चुनावी चक्र में फंसकर होने वाले इस राष्ट्रव्यापी नुकसान को रोकने के लिए स्टूडेंट लीडर का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के विकास की इस सबसे बड़ी बाधा को हटाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। पीएम मोदी ने पार्टी हितों को पीछे छोड़कर देश हित में एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहिम को आगे बढ़ाया है। भाजपा की नीति देश पहले ,पार्टी बाद की रही है। धनखड़ ने कहा कि देश में कुछ विपक्षी नेता बार बार जनता द्वारा नकारे जाने पर संवैधानिक संस्थाओं पर तथ्यहीन आरोप लगाकर बदनाम करने की मुहिम चला रहे हैं। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता द्वारा लिए गए निर्णयों का स्वागत होना चाहिए। इन नेताओं को सच्चाई स्वीकारते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास रखना चाहिए। ये व्यवस्था बाबा साहेब आंबेडकर की बनाई हुई व्यवस्था है। इसका सम्मान होना चाहिए।
धनखड़ ने कहा कि दुनिया में भारत आर्थिक रूप से सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थ व्यवस्था है। देशवासियों को पीएम मोदी की नीतियों में विश्वास है। पीएम मोदी का संकल्प और देशवासियों का सपना एक ही है कि अपना भारत विकसित हो । युवा वर्ग को देश के विकास में बड़ी बाधा चुनावी चक्र को छोड़कर एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहिम को सफल बनाने में जुटना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष डा.अभिषेक टंडन,डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ मनोज कुमार ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके संगठन मंत्री श्रीनिवासलु,अभियान के सह संयोजक परमपाल कौर,प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Modi government has neglected party interests and is committed to saving the country from the cycle of repeated elections, according to Dhankhar.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, bjp, national secretary om prakash dhankhar, one nation one election, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved