• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेजेपी-एएसपी गठबंधन की "चाबी" बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विधानसभा का ताला : हनुमान बेनीवाल

The lock of Haryana Assembly will not open without the key of JJP-ASP alliance: Hanuman Beniwal - Chandigarh News in Hindi

-चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेजेपी-एएसपी ने झौंकी ताकत, दिग्गजों ने मांगे वोट
चंडीगढ़।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पूरी ताकत झौंकी। जेजेपी-एएसपी के दिग्गजों ने कई रैलियां, रोड शो करके गठबंधन उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने हथीन में जनसभा को संबोधित किया। एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यमुनानगर में जनसभा की। डबवाली में उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के लिए राजस्थान से आरएलपी प्रमुख एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने रैली को संबोधित कर वोट मांगे। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना में चुनाव प्रचार किया। विधायक नैना चौटाला ने मुलाना और थानेसर में जनसभा संबोधित की और पंचकुला में रोड शो के जरिए गठबंधन उम्मीदवारों को मजबूती दी। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जेजेपी-एएसपी ने प्रदेशभर में करीब बड़ी रैलियां, विशाल रोड शो किए। जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने 70 से ज्यादा हलकों को कवर किया। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद ने अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर, जींद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि जिलों में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय के साथ और अकेले रोड शो और रैलियों के कार्यक्रम किए।

वीरवार को हथीन में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सदैव हरियाणा के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर जनता से किए प्रत्येक वादों को कानूनी रूप देकर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी सबसे पहले बुजुर्गों के सम्मान में 5100 बुढ़ापा पेंशन करके अपने बड़े वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने जो भी बात जनता के बीच कही है, उसे पूरा करके दिखाया है जबकि कांग्रेस और बीजेपी झूठे वादे करके जनता को ठगने का काम करती है।

डबवाली में दिग्विजय चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन और उससे पूर्व कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को दोनों हाथों से जमकर लूटा, इसलिए अब उन्हें सत्ता से दूर रखना प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। सांसद बेनीवाल ने हरियाणा को वीरों की भूमि बताते हुए ये दावा किया कि हरियाणा में जो भी सरकार होगी, वह जेजेपी-एएसपी गठबंधन के बगैर नहीं बनेगी यानी कि चाबी के बिना इस बार भी हरियाणा विधानसभा का ताला नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला में नेतृत्व की क्षमता है और जन आशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर वे डबवाली हलके के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। हनुमान बेनीवाल ने दिग्विजय चौटाला को किसानों, कमेरों व गरीबों के लिए एक मजबूत आवाज बताया। एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हरियाणा में किसान-कमेरे की सरकार बनाने का सुनहरा अवसर जनता के पास है इसलिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन का साथ देकर हरियाणा को खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी प्रदेश में बड़ा बदलाव लाकर दिखाएगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नैना चौटाला ने खासकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने सम्मान और तरक्की के लिए जेजेपी-एएसपी को वोट दें क्योंकि जेजेपी ने महिलाओं के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य करके दिखाएं है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुष्यंत चौटाला ने उचाना और दिग्विजय चौटाला ने डबवाली में विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से वोट की अपील की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The lock of Haryana Assembly will not open without the key of JJP-ASP alliance: Hanuman Beniwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, jannayak janata party, azad samaj party, dr ajay singh chautala, chandrashekhar azad, rajasthan, mp hanuman beniwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved