चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है चाहे वे श्रमिक हो व्यापारी हो या फिर कर्मचारी, हर वर्ग की जायज मांगों पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन आज यहां उनके कार्यालय में मुलाकात करने आये आल हरियाणा पी.डब्लयू.डी. मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रही थीं। बैठक में जैन ने पआधिकारियों को आश्वासन दिया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नगर निगमों में प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य विभागों के कर्मचारियो की तरह प्रतिनियुक्ति पर आये इन कर्मचारियों का भी समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित करना चाहिए तथा कर्मचारियों की जो भी वेतन कटौतियां हैं इन सब के लिए अलग से हैड जल्द सृजत करवायें। उन्होने कहा कि जो मांगे मुख्यमंत्री स्तर पर पूरी की जानी है उन्हें वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगी।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण के अलावा अन्य अधिकारी तथा आल हरियाणा पी.डब्लयू.डी. मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के प्रान्तीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा व प्रान्तीय महा सचिव नरेन्द्र धीमान भी उपस्थित थे।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope