• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोजगार देने और अपराध रोकने में विफल रहा भाजपा सरकार का पहला साल : दिग्विजय चौटाला

The first year of the BJP government failed to provide employment and prevent crime: Digvijay Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। जेजेपी युवा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफलताओं का साल बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिये दिग्विजय चौटाला ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी के सामने उनकी सरकार की विफलताएं रखी और कई सवाल किए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के विकास और नागरिकों को सुविधाएं देने के हर पैमाने पर नायब सिंह की सरकार विफल रही है। दिग्विजय चौटाला ने सबसे ज्यादा प्रमुखता से युवाओं के रोजगार, सरकारी नौकरियों, निजी क्षेत्र के रोजगार और उद्यमिता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि बीते एक वर्ष में कितनी सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गई और निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के क्या उपाय किए गए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब से पिछली सरकार से जेजेपी अलग हुई थी, तब से हरियाणा में एक भी बड़ा उद्योग ना लगा है और ना ही किसी कम्पनी ने ऐसी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश और रोजगार देने वाले उद्योग आने का सिलसिला रुका हुआ है। उन्होंने पिछली सरकार में बनाए गए 75 फीसदी लोकल रोजगार के कानून को भुला देने का आरोप भी राज्य सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि यह कानून हरियाणा की विधानसभा से पास हो चुका है और कानूनी दिक्कतें दूर कर इसे लागू करना चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को इधर-उधर की बातें करने की बजाय युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए और चौधरी देवीलाल की उस नीति को याद रखना चाहिए कि 'हर खेत में पानी, हर हाथ को काम, हर पेट में रोटी, बाकी बात खोटी'। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के युवा लाखों रुपये का कर्ज लेकर विदेश में रोजगार ढूंढ रहे हैं और सरकार उन्हें ना विदेश में सुरक्षा दे पा रही है और ना ही उनके कर्ज में कोई सहयोग कर रही है। यही नहीं, छोटे उद्योग लगाने के इच्छुक युवा भी आज निजी बैंकों के कर्ज से दबे हुए हैं। दिग्विजय ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि हमारे युवा रोजगार के लिए जंग में फंसे देशों जैसे इजराइल, यूक्रेन और रूस में जाकर आजीविका कमाने को मजबूर हैं।
उन्होंने सरकारी भर्तियों पर भी सवाल पूछा कि आखिर क्यों हरियाणा की हर सरकारी नौकरी अदालत में चैलेंज हो रही है और कई-कई साल तक लम्बित रहती है। उन्होंने पूछा कि जिन भर्तियों को पिछले वर्ष चुनाव से पहले घोषित किया गया था, उनमें से कितनी भर दी गई हैं, कितनी की प्रक्रिया चल रही है और कितनी रद्द कर दी गई हैं। दिग्विजय चौटाला ने सीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित करने में हो रही देरी पर भी राज्य सरकार से सवाल पूछा। इसके साथ ही जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जाहिर की और इसे राज्य सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि आज एनसीआर, जीटी रोड और अन्य जिलों में निरंतर वारदात हो रही हैं और सरकार बेबस नजर आ रही है। उन्होंने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में चल रहे दोषारोपण और आत्महत्याओं के प्रकरण पर भी मुख्यमंत्री पर अनुभवहीनता और लाचारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर उठे सवाल गंभीर हैं और ये स्थिति राज्य के नागरिकों के लिए खतरनाक है जिसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। दिग्विजय ने कहा कि आज से व्यापक चर्चा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी हाईकमान और कुछ नेताओं से निर्देश लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को पता चलना चाहिए कि अगर नायब सिंह एक डमी मुख्यमंत्री हैं तो असली शासक कौन है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The first year of the BJP government failed to provide employment and prevent crime: Digvijay Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, jjp, digvijay singh chautala, haryana, chief minister nayab singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved