• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश करवट ले रहा है, चीजों में सुधार हो रहा है: अनिल विज

The country is turning during the tenure of Prime Minister Modi, things are improving: Anil Vij - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश करवट ले रहा है और चीजों में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरती, आकाश और समुद्र इत्यादि सब जगह तरक्की हो रही है और इसी के तहत वंदे भारत रेलगाडियां चलाई जा रही है। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडा के बयान कि हरियाणा सरकार एसवाईएल के मुददे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाएं न कि खेल करें, पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि हुडडा साहब दो बार मुख्यमंत्री और सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन, उनको पता होना चाहिए कि एसवाईएल के मुददे पर बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई है। अगर सुप्रीम कोर्ट आदेश देगा तो उसको खेल कहना, यह तो कोर्ट की अवमानना तथा अपमान है। उन्होंने कहाकि हम कानून को मानते हैं तथा कोर्ट को मानते है। इसलिए उस वार्ता में हमने भाग लिया। बैठक में जो भी हुआ है उसका एफीडेविट देकर हम सुप्रीम कोर्ट में आने वाले तिथि में पेश करेंगे।
कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुडडा के बयान कि श्रीराम का मुददा बनाकर भाजपा चुनाव में फायदा लेना चाहती है, पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि राम मंदिर का मुददा उन्होंने बनाया जो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगें तिथि नहीं बताएंगे। उन्होंने कहाकि हम तो कोई भी राजनीति नहीं कर रहे, हमने उन लोगों को तिथि भी बता दी और मंदिर भी बना दिया।
उन्होंने कहा कि जो करोडों लोगों की मांग और करोडों लोगों के आराध्य हैं उनका जन्म स्थान हिन्दुस्थान में नहीं था। जबकि अयोध्या में हनुमान जी और सीता जी का मंदिर हैं लेकिन राम का मंदिर नहीं था, उस मंदिर को बनाया है। राम मंदिर का राजनीतिक मुददा वहीं लोग बनाते थे, हमने राजनीतिक मुददा नहीं बनाया।
उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहाकि आप (विपक्ष) न मानते हों। लेकिन, करोडों लोगों की भावना का आदर करना पडेगा और हम उन करोडों लोगों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को देश हर घर दीवाली मनाएगा और सारे बाजार सजेंगें। यह एक ऐतिहासिक क्षण है जो कि 500 साल की लडाई के बाद यह मंदिर बन सका है तथा हर आदमी उमंग और जोश में है।
मनी लांर्डिंग केस में पहली बार प्रियंका गांधी को शामिल करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो हरियाणा का ही केस है, ये जमीनें खरीदकर फिर उसी को वापिस कर देते थे, अब उसकी पडताल की जा रही है कि ये क्या खेल है। उन्होंने बताया कि यह उसी से जमीन खरीदकर 5 से 6 साल के बाद उसे वापिस कर देते थे तथा उस मामले को जांचने की कोशिश की जा रही है।
राहुल गांधी के बयान कि कांग्रेस सरकार आने पर जाति के आधार पर गणना करवाई जाएगी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल राज किया तब यह गणना क्यों नहीं करवाई। जब तुम्हारी सरकार रही, तुमने कानून को पैरों से रोंदकर देश में आपातकाल लगाया। अब तुम कह रहे हो कि हम न्याय यात्रा निकालेंगें। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आती कि कांग्रेस कहना क्या चाहती है और करना क्या चाहती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The country is turning during the tenure of Prime Minister Modi, things are improving: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana home minister, anil vij, prime minister, narendra modi, progress, vande bharat trains, earth, sky, sea, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved