चंडीगढ़। हरियाणा के
मुख्यमंत्री नायब
सिंह
ने
गुरुकुल/संस्कृत पाठशाला के
लिए
वित्तीय सहायता
बढ़ाने
की
मंजूरी
दे
दी
है।
सरकारी
प्रवक्ता ने
इस
बारे
में
जानकारी देते
हुए
कि
गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को
वित्तीय सहायता
उस
संस्था
में
पढ़ने
वाले
विद्यार्थियों की
संख्या
के
आधार
पर
दी
जाएगी।
उन्होंने बताया
कि
विद्यार्थियों की
50 से
80 संख्या
वाले
गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को
राज्य
सरकार
की
ओर
2 लाख
रूपये
प्रति
वर्ष
वित्तीय मदद
दी
जाएगी।
इसी
प्रकार
, 80 से
100 संख्या
होने
पर
3 लाख
, 100 से
200 होने
पर
5 लाख
रूपये
तथा
200 से
अधिक
विद्याथी होने
पर
गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को
7 लाख
रुपये
की
वित्तीय सहायता
दी
जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिना बुलाए कहीं जाने की पीएम मोदी की आदत, त्योहारों पर विवाद पैदा करना भाजपा की मानसिकता : पवन खेड़ा
हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित 40 नेताओं के नाम
वक्फ की जमीनों पर माफियाओं का कब्जा, सही दिशा में कदम उठा रही सरकार - मुस्लिम स्कॉलर
Daily Horoscope