चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी विद्यालयों में अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले पाठ्य पुस्तकों/ कार्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कंवरपाल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 48 करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की गई है। इसके तहत पहली से 8वीं तक के छात्रों को वर्ष 2023-2024 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से 8वीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्च अधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों के मुद्रण और आपूर्ति के लिए एजेंसियों की निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च, 2023 से पहले- पहले एजेंसियों को पुस्तकों आपूर्ति का कार्य पूरा करना होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैसर्स कैपिटल बिज़नेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को पहली, दूसरी, तीसरी, छठी और आठवीं कक्षा, मैसर्स नोवा पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद को चौथी एवं सातवीं तथा मैसर्स नोवा पब्लिकेशन जालंधर को पांचवीं की पुस्तकों के मुद्रण एवं आपूर्ति के वर्क आर्डर जारी किए हैं। कक्षा चौथी, पांचवीं एवं तीसरी की पाठ्य पुस्तकें नूंह व सिरसा जिलों में जिला स्तर पर पहुँच गई हैं। इनकी आपूर्ति स्कूल स्तर पर 17 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी जाएगी।
इसी प्रकार 14 फरवरी से 21 फरवरी, 2023 से नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम, 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद व कैथल, 1 मार्च से 9 मार्च, 2023 तक सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, 10 मार्च से 17 मार्च, 2023 तक कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला तथा 18 मार्च से 25 मार्च, 2023 तक भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में पुस्तकों की आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पाठ्य पुस्तकों व कार्य पुस्तकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
महाकुंभ 2025 : अभी तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी का साल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम आज (रविवार) सुबह 11 बजे
वक्फ संशोधन विधेयक : पटना में सभी वर्गों ने जेपीसी के समक्ष रखी अपनी बात, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट
Daily Horoscope