चण्डीगढ़। 2025 तक टीबी उन्मूलन
की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने टीबी के मरीजों के लिए वर्तमान
चार प्रकार की दवाइयों के समायोजित मिश्रण से एक डेली रेजीमेन नामक दवाई की शुरूआत
की है।
स्वास्थ्य
विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव अमित झा ने संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण
कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, स्वास्थ्य भवन
सैक्टर 6, पंचकूला में आयोजित एक राज्य स्तरीय बैठक में क्षय रोग के दैनिक उपचार की
दवाई की शुरूआत की है। इससे पूर्व मरीज को चार प्रकार की गोलियां एक साथ लेना बड़ा
कठिन होता था, लेकिन अब इस एक दवाई में ही सभी दवाइयों का मिश्रण उपलब्ध है। टीबी रोगियो
को अब पूरे राज्य में उपचार सहायकों के तंत्र के निरीक्षण में राष्ट्रीय कार्यक्रम
से दैनिक दवाई प्राप्त हो रही है।
संशोधित
राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) के तहत निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य
सेवाओं में भी टीबी मरीजों को निशुल्क रोग निदान की सुविधा और औषधि प्रदान की जा रही
हैं। इस डेली रेजिमेन के उपयोग से बेहतर तरीके से टीबी पर नियंत्रण हो सकेगा।
राज्य
का उद्देश्य सभी टीबी रोगियों को निशुल्क गुणवत्तापरक निदान और उपचार सेवाएं प्रदान
करना है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक स्तर पर टीबी
नियंत्रण के सघन प्रयासों पर बल दिया गया। राज्य
में समग्र टीबी नियंत्रण की स्थिति में सुधार लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और
भारत सरकार द्वारा सिफारिश की गई पेंसेंट सेंट्रिक अप्रोच का अनुसरण किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेली
रेजीमेन दवाइयां पहले ही सभी जिलों को भेजी जा चुकी है। अब सभी स्वास्थ्य सुविधाओं
में टीबी मरीजों के उपचार में दैनिक दवाई को उपयोग में लाया जाएगा। वर्ष 2025 तक टीबी
उन्मूलन के उद्देश्य को सफलतापूर्वक हासिल करने लिएइस कार्यक्रम द्वारा टीबी मरीजों
की लगातार निगरानी की जाएगी।
उदघाटन कार्यक्रम के दौरान श्रीमती
अमनीत पी कुमार, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा, डा० सतीश अग्रवाल,
महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और डा० वीना सिंह,
निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ (टीबी) डा० राकेश सेहल स्टेट टीबी आफिसर हरियाणा, डा० संदीप
राठौर डब्ल्यूएचओ परामर्शदाता, सभी जिलों के जिला टीबी ऑफिसर और राज्य टीबी प्रकोष्ठ
हरियाणा के अधिकारी भी उपस्थित थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope