चंडीगढ़। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहाकि अवैध माइनिंग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठकें नियमित रूप से की जाएं। वे राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने संबंधित जिलों में की जा रही कार्यवाही बारे विस्तार से अवगत करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यालय स्तरीय पोर्टल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की हर माह होने वाली बैठक के बारे में सूचना डाली जाए। इसके अलावा बैठक की कार्रवाई भी निदेशालय को अवगत करवाई जाए। यमुनानगर के एक मामले में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहाकि अवैध माईनिंग पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित रूप से चैकिंग एवं मॉनिटरिंग करें और आवश्यकतानुसार माइनिंग गार्ड भी तैनात करें। इसके अलावा बाउंड्री संबंधित समस्याओं का निदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। विशेषकर यमुनानगर, पंचकूला, सोनीपत, महेन्द्रगढ, चरखी दादरी, भिवानी आदि जिलों में अवैध माईनिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाए। बैठक में एसीएस विनीत गर्ग, ए के सिंह, निदेशक माइंस मुकुल कुमार, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यशेन्द्र सिंह, निदेशक पर्यावरण प्रदीप मलिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope